नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा थाना फेस थर्ड पुलिस ने मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी सेक्टर 64 के पास चेकिंग के दौरान हुई है. साथ ही इस के पास से चोरी की मोटरसाइकिल, फर्जी नंबर प्लेट, मोबाइल और दो अवैध चाकू बरामद हुआ है. वहीं आरोपियों की पहचान अजय गौतम और सुमित कुमार के रूप में हुई है.
थाना प्रभारी का कहना
इस संबंध में थाना फेस थर्ड के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि आरोपी अपने जीजा की मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था. साथ ही डराने के लिए चाकू भी रखा हुआ था. फिलहाल दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया है. वहीं अन्य थानों से इनके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी ली जा रही है.