नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में एक तरफ जहां आए दिन क्राइम के मामले सामने आते रहते हैं, वहीं पुलिस भी उनको निपटाने के लिए प्रतिबद्ध दिखती रहती है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक बार फिर एक बड़ी सफलता अपने नाम की है. पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में खुलासा करते हुए 20 मोटरसाइकिल बरामद की हैं. साथ ही तीन चोरों को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चोरों के नाम मोहित, बाल्मिक और विशेष शर्मा है.
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन का कहना है कि इनके पास से 20 मोटरसाइकिल, तमंचा, कारतूस भी बरामद किए गए हैं. एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन इलामारन जी ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा ग्रेटर नोएडा, नोएडा और एनसीआर दिल्ली क्षेत्र से मोटर साइकिल चोरी कर बेची जाती थी. चोरी की गयी मोटर साइकिल पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर इस्तेमाल किया जाता था.
इसे भी पढ़ें: नोएडा: बंद कंपनियों में चोरी करने वाले तीन शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे
अभियुक्तों की गिरफ्तारी और बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सूरजपुर पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम मोहित उपरोक्त, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम विशेष शर्मा व आर्म्स एक्ट बनाम हनी वाल्मिकी और धारा 379/411/414/482 आईपीसी बनाम मोहित, हनी वाल्मिकी व विशेष शर्मा पंजीकृत किया गया है. बाकी आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप