ETV Bharat / city

नोएडा पुलिस ने दो लुटेरों को किया गिरफ्तार

नोएडा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Jun 18, 2022, 4:27 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: स्कूटी पर सवार होकर तमंचे के दम पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरों को नोएडा के थाना फेस वन पुलिस ने सेक्टर छह स्थित संदीप पेपर मिल के पास से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. दोनों किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे. पुलिस ने संदेह के आधार पर रोक कर उसकी तलाशी ली तो इनके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ. पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो उसके पास से पांच लूट के मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. एक मोबाइल थाना क्षेत्र से कुछ दिन पहले लूटा गया था.


इनके कब्जे से पुलिस ने स्कूटी, तमंचे और जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं. आरोपियों के नाम दीपक सिंह निवासी गाजियाबाद और धीरज निवासी दिल्ली के रूप में हुई है. अभियुक्तों के कब्जे से चोरी से लूट के पांच मोबाइल फोन, एक स्कूटी, दो तमंचे और चार जिन्दा कारतूस बरामद किये गये हैं.

आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस

इसे भी पढे़ं: कार लेकर फरार चोर, सीसीटीवी में कैद वारदात


एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि अभियुक्त स्कूटी पर सवार होकर राह चलते लोगों के मोबाइल फोन छीनते थे. अभियुक्तों ने सेक्टर-तीन नोएडा से एक मोबाइल फोन चोरी करने की बात कबूल की है. इस सम्बन्ध में थाना फेस-वन पर धारा 392 आईपीसी की धारा में मुकदमा पंजीकृत है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/नोएडा: स्कूटी पर सवार होकर तमंचे के दम पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरों को नोएडा के थाना फेस वन पुलिस ने सेक्टर छह स्थित संदीप पेपर मिल के पास से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. दोनों किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे. पुलिस ने संदेह के आधार पर रोक कर उसकी तलाशी ली तो इनके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ. पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो उसके पास से पांच लूट के मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. एक मोबाइल थाना क्षेत्र से कुछ दिन पहले लूटा गया था.


इनके कब्जे से पुलिस ने स्कूटी, तमंचे और जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं. आरोपियों के नाम दीपक सिंह निवासी गाजियाबाद और धीरज निवासी दिल्ली के रूप में हुई है. अभियुक्तों के कब्जे से चोरी से लूट के पांच मोबाइल फोन, एक स्कूटी, दो तमंचे और चार जिन्दा कारतूस बरामद किये गये हैं.

आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस

इसे भी पढे़ं: कार लेकर फरार चोर, सीसीटीवी में कैद वारदात


एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि अभियुक्त स्कूटी पर सवार होकर राह चलते लोगों के मोबाइल फोन छीनते थे. अभियुक्तों ने सेक्टर-तीन नोएडा से एक मोबाइल फोन चोरी करने की बात कबूल की है. इस सम्बन्ध में थाना फेस-वन पर धारा 392 आईपीसी की धारा में मुकदमा पंजीकृत है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.