नई दिल्ली/नोएडा : बीएमडब्ल्यू कार (BMW CAR) में सवार होकर तीन लोग नोएडा के थाना फेज टू क्षेत्र स्थित वी-वी इंपैक्स कंपनी में आए और 19 किलो 496 ग्राम चांदी गबन (Silver Embezzling) कर ले गए. इस संबंध में कंपनी की तरफ से थाना फेस 2 पर मुकदमा दर्ज कराया गया और पुलिस ने मामले की जांच करते हुए तीन आरोपियों के साथ ही बीएमडब्ल्यू कार और चांदी थाना क्षेत्र के सेक्टर 94 स्थित चरखा चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस (Noida Police) ने संबंधित धाराओं में दर्ज मामले के आधार पर न्यायालय भेज दिया है.
चांदी गबन करने वाले तीन गिरफ्तार
नोएडा के थाना फेस टू पुलिस गिरफ्त में खड़े अजीत सिंह पुत्र चंद्रभान, प्रशांत सिंह पुत्र अजीत और जगतपाल को पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेक्टर 94 चरखा चौक से गिरफ्तार किया है. यह लोग वी वी इंटेक्स कंपनी से लगभग साढ़े 19 किलो चांदी लेकर फरार हो गए थे. पुलिस ने इनके पास से अपराध में प्रयुक्त बीएमडब्ल्यू गाड़ी भी बरामद कर ली है. थाना क्षेत्र के एनएसईजेड में 28 जून को हुई वारदात के संबंध में कंपनी के अधिकारी कपिल चड्ढा ने मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से चोरी की गई चांदी को बरामद कर लिया है.