ETV Bharat / city

मर्चेंट नेवी के अधिकारी के नौकरानी ने ही कराई थी डकैती, पढ़ें पूरी कहानी

नोएडा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मर्चेंट नेवी के अधिकारी के घर हुई डकैती का खुलासा करते हुए छह लुटेरों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Sep 18, 2022, 7:41 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बीटा टू थाना पुलिस ने मर्चेंट नेवी ऑफिसर के घर हुई डकैती का खुलासा किया है. पुलिस ने खुलासा करते हुए घर की सहायिका सहित छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है. घर की नौकरानी ने ही डकैती की वारदात को अंजाम दिलवाया था. उसने ही डकैतों को बुलाकर घर की रैकी कराई थी. पंखिया गिरोह ने इस डकैती की घटना को अंजाम दिया था.

पांच सितम्बर को बीटा टू थाना क्षेत्र के सेक्टर बीटा एक में मर्चेंट नेवी ऑफिसर सर्वज्ञ जैन के घर पर बदमाशों ने परिवार वालों को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था. करीब दो घंटे तक परिवार को बंधक बनाकर इन लोगों ने डकैती की थी और घर का सामान लूट कर फरार हो गए थे. इस घटना के बाद पूरे सेक्टर में हड़कंप मच गया था. घटना के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई थी.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि घटना के बाद से लगातार बीटा टू पुलिस इन बदमाशों की तलाश में जुटी रही. करीब 14 दिन बाद पुलिस ने इस डकैती की घटना का खुलासा किया है. खुलासा करते हुए पुलिस को पता चला कि मर्चेंट नेवी ऑफिसर के घर में आठ वर्षों से मेड का काम करने वाली नौकरानी ने ही इस पूरी घटना को रचा था. उसी ने घर के सामान और घर की जानकारी दी थी. इस घटना में एक और नौकर अमन भी शामिल था. इन लोगों ने घर के सामान की जानकारी अमन के पिता झंकार को दी, जिसने पंखिया गिरोह के साथ मिलकर डकैती की घटना को अंजाम दिया.

इसे भी पढ़ें:रिश्वत मामले में नोएडा के चौकी इंचार्ज सहित चार पुलिसकर्मी सस्पेंड



पुलिस ने नौकरानी सहित कुल छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस दौरान सीमा, पिंकी, अमन, झंकार, संदीप और राहुल को गिरफ्तार किया है. यहां पर ये डकैत केवल इस डकैती को ही डालने के लिए आए थे. डकैती डालने के बाद यह वापस शाहजहांपुर चले गए. दरअसल, शाहजहांपुर के डकैतों के बड़े गिरोह पंखिया गिरोह को इस डकैती की घटना के लिए झंकार ने तैयार किया था. पुलिस ने इन लोगों के लिए शाहजहांपुर और फर्रुखाबाद में दबिश दी. जहा से पता चला कि ये लोग सोने को बेचने की फ़िराक में है, जिसके बाद पुलिस ने इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि मर्चेंट नेवी ऑफिसर के यहां पांच सितंबर को एक डकैती की घटना हुई थी. उस मामले का खुलासा करते हुए घर की नौकरानी सहित छह बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से घर से लूटा हुई ज्वेलरी नकदी व अन्य सामान बरामद किया गया है. अभी भी कई डकैत फरार है उनकी तलाश की जा रही है. इन सभी के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बीटा टू थाना पुलिस ने मर्चेंट नेवी ऑफिसर के घर हुई डकैती का खुलासा किया है. पुलिस ने खुलासा करते हुए घर की सहायिका सहित छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है. घर की नौकरानी ने ही डकैती की वारदात को अंजाम दिलवाया था. उसने ही डकैतों को बुलाकर घर की रैकी कराई थी. पंखिया गिरोह ने इस डकैती की घटना को अंजाम दिया था.

पांच सितम्बर को बीटा टू थाना क्षेत्र के सेक्टर बीटा एक में मर्चेंट नेवी ऑफिसर सर्वज्ञ जैन के घर पर बदमाशों ने परिवार वालों को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था. करीब दो घंटे तक परिवार को बंधक बनाकर इन लोगों ने डकैती की थी और घर का सामान लूट कर फरार हो गए थे. इस घटना के बाद पूरे सेक्टर में हड़कंप मच गया था. घटना के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई थी.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि घटना के बाद से लगातार बीटा टू पुलिस इन बदमाशों की तलाश में जुटी रही. करीब 14 दिन बाद पुलिस ने इस डकैती की घटना का खुलासा किया है. खुलासा करते हुए पुलिस को पता चला कि मर्चेंट नेवी ऑफिसर के घर में आठ वर्षों से मेड का काम करने वाली नौकरानी ने ही इस पूरी घटना को रचा था. उसी ने घर के सामान और घर की जानकारी दी थी. इस घटना में एक और नौकर अमन भी शामिल था. इन लोगों ने घर के सामान की जानकारी अमन के पिता झंकार को दी, जिसने पंखिया गिरोह के साथ मिलकर डकैती की घटना को अंजाम दिया.

इसे भी पढ़ें:रिश्वत मामले में नोएडा के चौकी इंचार्ज सहित चार पुलिसकर्मी सस्पेंड



पुलिस ने नौकरानी सहित कुल छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस दौरान सीमा, पिंकी, अमन, झंकार, संदीप और राहुल को गिरफ्तार किया है. यहां पर ये डकैत केवल इस डकैती को ही डालने के लिए आए थे. डकैती डालने के बाद यह वापस शाहजहांपुर चले गए. दरअसल, शाहजहांपुर के डकैतों के बड़े गिरोह पंखिया गिरोह को इस डकैती की घटना के लिए झंकार ने तैयार किया था. पुलिस ने इन लोगों के लिए शाहजहांपुर और फर्रुखाबाद में दबिश दी. जहा से पता चला कि ये लोग सोने को बेचने की फ़िराक में है, जिसके बाद पुलिस ने इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि मर्चेंट नेवी ऑफिसर के यहां पांच सितंबर को एक डकैती की घटना हुई थी. उस मामले का खुलासा करते हुए घर की नौकरानी सहित छह बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से घर से लूटा हुई ज्वेलरी नकदी व अन्य सामान बरामद किया गया है. अभी भी कई डकैत फरार है उनकी तलाश की जा रही है. इन सभी के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.