नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा में मुठभेड़ के बाद शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया है. जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा के थाना रबूपुरा पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में एक अपराधी घायल हो गया. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से चोरी की स्कूटी व अवैध हथियार बरामद किया गया है.
यमुना एक्सप्रेस-वे से सटी सर्विस रोड, मिर्जापुर कट पर चेकिंग के दौरान एक स्कूटी को रोका गया लेकिन स्कूटी पर सवार बदमाश बैरियर को पार करते हुए पुलिस पर गोली चलाने लगा. मुठभेड़ में अपराधी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया है. बदमाश राहुल उर्फ अजय को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में सामने आया कि घायल बदमाश अब तक 500 से ज्यादा वारदातों को अब तक अंजाम दे चुका है.
ये भी पढ़ें : तस्करी के मामले में दो महिला सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, अवैध शराब बरामद
बदमाश ने बताया कि 30 मार्च 22 को उसने अपने तीन अन्य साथी प्रदीप ,रोहित व शाहरुख के साथ मिलकर यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक व्यक्ति (फौजी) को अपनी कार बैठा कर मारपीट कर उससे 30,000 रुपये छीन लिए. जिसके संबंध में थाना रबूपुरा, गौतम बुद्ध नगर पर में मुकदमा दर्ज कराया. एडीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने कहा कि घायल गिरफ्तार बदमाश ने पूछताछ में बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अब तक लगभग 500 से 600 विभिन्न शहरों और प्रदेशों में इस प्रकार की अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है. आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. अभी तक की जानकारी में आरोपी के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज है. फिलहाल इसके बार में और जानकारी ली जा रही है.