नई दिल्ली/नोएडा: थाना फेज टू पुलिस ने कंपनी में चोरी करने वाले चोरों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत थाना क्षेत्र के दादरी रोड के पास से चेकिंग के दौरान चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनकी तलाशी ली गई तो इनके पास से पुलिस ने फ्रिज के स्टैंड बनाने से सम्बन्धित लोहे की पत्ती बरामद की, जिसका वजन करीब 135 किलो है.
चोरी के सामान के साथ चार आरोपी गिरफ्तार
पकड़े गए चोरों की पहचान जगवीर, पुत्र मुलायम सिंह , रघुवीर पुत्र टीकाराम, मनोज यादव पुत्र रामाशंकर यादव और अशरेश कुमार सिंह पुत्र नन्द कुमार के रूप में की गई है. जिनके कब्जे से फ्रीज में लगाया जाने वाला करीब 960 लोहे का टुकड़ा जिसका वजन 135 किलोग्राम है, बरामद किया गया है. आरोपियो के खिलाफ धारा 381/411 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया.
'कंपनी के माल को बनाते थे निशाना'
चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किए गए चार लोगों के संबंध में थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पकड़े गए चारों ही आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं, जो कंपनियों को अपना निशाना बनाते ते और वहां चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. पकड़े गए आरोपियों के अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.