नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना पिस्टल पुलिस ने चार ऐसे शातिर भैंस चोरों को गिरफ्तार किया है जो नोएडा एनसीआर क्षेत्र में भैंस चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनकी पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपी पहले कई बार जेल जा चुके हैं. पुलिस ने इनके पास से नकद, कैन्टर, चाकू, एक तंमचा और कारतूस बरामद किया है.
शातिर चार भैंस चोर गिरफ्तार, दो फरार
नोएडा के थाना फेस 3 पुलिस द्वारा 4 शातिर अभियुक्त फकीरिया, नुरु मोहम्मद, सुल्तान और मौहम्मद हनीफ को गिरफ्तार किया गया है. वहीं अभियुक्त असगर और फिरोज खान फरार होने में कामयाब रहे.
थाना प्रभारी का कहना
भैंस चोरों की गिरफ्तारी और उनके साथी के फरार होने के संबंध में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष जितेंद्र दीक्षित ने बताया कि सभी अभियुक्त मिलकर एनसीआर क्षेत्र व हरियाणा, पंजाब से भैंस चोरी करते है तथा उन्हें बेचकर अपना खर्चा चलाते हैं. आज सभी आरोपियों नें मिलकर थाना क्षेत्र से दो भैंस चोरी की थी. जिसके सम्बन्ध में थाना फेस 3 पर धारा 379 आईपीसी में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. अभियुक्त पूर्व में भी मुजफ्फरनगर व बड़ौत से जेल जा चुके है तथा बरामद केन्टर नं0 यूपी 15 ईटी 0098 भी धारा 11/3 डी पशु क्रूरता अधिनियम थाना बड़ौत जनपद बागपत में आरटीओ मेरठ में ब्लैक लिस्टिड है. अभियुक्तगण का हरियाणा व पंजाब राज्य व अन्य जनपदो से भी आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है.