नई दिल्ली/नोएडा: बदमाश कितने भी शातिर क्यों न हो लेकिन पुलिस हमेशा उनसे आगे ही रहती है. ताजा मामला राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में सामने आया है. नोएडा में चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर भाग रहे बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली से 2 बदमाश घायल हो गए.
पुलिस से हुई मुठभेड़
पुलिस ने शातिर किस्म के बदमाशों को उनके साथियों के साथ गिरफ्तार किया है. डीसीपी हरीश चंद्र के मुताबिक आला अधिकारियों के निर्देश पर फेस 3 थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. तभी पुलिस को एक कार में 5 संदिग्ध लोग आते दिखे. इसपर पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया.
लेकिन बदमाशों ने रुकने की बजाय पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से 2 बदमाश घायल हो गए. वहीं इनके 3 अन्य साथियों को मौके से गिरफ्तार किया गया. घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बदमाशों के पास से भारी मात्रा में लूट के सामान के साथ अवैध हथियार भी बरामद किए हैं.
आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी पुलिस
डीसीपी हरीश चंद्र के मुताबिक घायल बदमाशों के नाम राहुल और कपिल हैं. जिन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर कुछ दिन पहले फेस 3 थाना क्षेत्र में एक बड़ी लूट को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार बदमाशों के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी हुई है. वहीं आसपास के जिलों में भी इनके द्वारा की गई घटनाओं के बारे में जानकारी निकाली जा रही है.