नई दिल्ली/नोएडाः उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना फेज टू पुलिस ने साइबर सेल की मदद से लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर की गई है. आरोपी के खिलाफ एक इंजीनियर संदीप ने मुकदमा दर्ज कराया था. विभिन्न व्यक्तियों से धोखाधड़ी कर प्राप्त किए गए कुल एक लाख नब्बे हजार रुपये भी बरामद कर लिए गए हैं.
आरोपी अक्षय वालिया हरियाणा का रहने वाला है, जिसे भंगेल कट से गिरफ्तार किया गया. इसके कब्जे से धोखाधड़ी में प्रयोग किए गए 2 मोबाइल बरामद किए गए हैं, जिनसे पीड़ित को कॉल कर ठगा गया था व पेटीएम खाते में पैसे डलवाए गए थे. अभियुक्त के विरूद्ध थाना फेस 2 नोएडा में 4 जुलाई को धारा 66 आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था.
नौकरी दिलाने के नाम पर करता था ठगी
इस संबंध में एडिशनल डीसीपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का ठग है. इसके द्वारा लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर पेटीएम के माध्यम से पैसे मंगवाए जाते थे और लोगों को नौकरी के बेहतर से बेहतर ऑफर दिए जाते थे. इसके पेटीएम अकाउंट में 90 हजार रुपये हैं, जिसे फ्रीज करा दिया गया है. आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है.