ETV Bharat / city

नोएडा: फर्जी तरीके से अंतर्राष्ट्रीय कॉल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

अवैध टेलीकाॅम सेटअप बनाकर भारतीय टेलीफोन नंबरों पर अन्तर्राष्ट्रीय वाॅइस काल को स्थानान्तरित करने वाले आरोपी को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस और दूरसंचार विभाग, भारत सरकार द्वारा दिल्ली एल.एस.ए. से प्राप्त इनपुट के आधार पर सेक्टर 8 और सेक्टर 2 में छापामार कर संचालक को गिरफ्तार किया गया है.

Noida police arrested accused making fake international calls
फर्जी कॉल सेंटर नोएडा पुलिस नोएडा क्राइम फर्जी अंतर्राष्ट्रीय कॉल दूरसंचार विभाग भारत सरकार
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 10:52 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: अवैध टेलीकाॅम सेटअप बनाकर अपने सिस्टम के माध्यम से वैध टेलीफोन कॉल गेटवे को दरकिनार कर भारतीय टेलीफोन नंबरों पर अन्तर्राष्ट्रीय वाॅइस काल को स्थानान्तरित कर अवैध कृत्य करने वाले आरोपी को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस और दूरसंचार विभाग, भारत सरकार द्वारा दिल्ली एल.एस.ए. से प्राप्त इनपुट के आधार पर सेक्टर 8 और सेक्टर 2 में छापामार कर संचालक को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही काफी सिस्टम भी बरामद किए गए हैं.

फर्जी अंतर्राष्ट्रीय कॉल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा

दूरसंचार विभाग, भारत सरकार द्वारा दिल्ली के कमल देव त्रिपाठी, सहायक महानिदेशक, अंकित शुक्ला, सहायक मण्डल अभियन्ता, जियाउर्रहमान, सहायक निदेशक, दूरसंचार विभाग, भारत सरकार द्वारा दिल्ली एल.एस.ए. से प्राप्त इनपुट के आधार पर थाना सेक्टर 20 पर सूचना उपलब्ध करायी गई कि थाना सेक्टर 20 क्षेत्र अंतर्गत स्थित ए-44 सेक्टर 2 नोएडा और ई-14 बी सेक्टर 08 नोएडा पर सुमित कुमार बिसडाह नामक व्यक्ति द्वारा अवैध टेलीकाॅम सैटअप बनाकर अपने सिस्टम के माध्यम से वैध टेलीफोन कॉल गेटवे को दरकिनार कर भारतीय टेलीफोन नंबरों पर अन्तर्राष्ट्रीय वाॅइस काल को स्थानान्तरित कर स्वयं अवैध रूप से लाभ प्राप्त कर रहा है. आरोपी की इस हरकत से दूरसंचार विभाग एवं भारत सरकार को भारी आर्थिक क्षति पहुंच रही है.


साथ ही इस व्यक्ति द्वारा प्रयोग किए जा रहे अवैध टेलीकाॅम सेटअप से राष्ट्रीय सुरक्षा को भी खतरा हो सकता है. इस सूचना पर भारत दूरसंचार विभाग एवं थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा ए-44 सेक्टर 2 नोएडा और ई-14 बी सेक्टर 8 पर छापा मार कर सुमित कुमार बिसडाह द्वारा प्रयोग में लाए जा टेलीकाॅम सेटअप और दस्तावेजों, मौके पर मौजूद अन्य कर्मियों से की गयी जानकारी और संकलित किये साक्ष्य के आधार पर आरोपी सुमित कुमार बिसडाह को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी सुमित कुमार निवासी बांदा जो फिलहाल दिल्ली के शकरपुर में रहता है.


इस बारे में एडिश्नल डीसीपी रणविजय सिंह का कहना है कि छापेमारी के दौरान मौके से घटना में प्रयुक्त 2 लैपटाॅप, 2 एसआईपी सर्वर, 2 अन्य सर्वर, 4 सीपीयू, 4 राउटर, 6 स्विच, 1 एसआईपी ट्रंक डिवाईस, 12 वीओआईपी डायलर, 1 लैंडलाईन फोन, 2 जी-पाॅन ओएनटी, 2 स्पैक्ट्रा नेट डिवाइस बरामद किए गए हैं. घटना के बारे में आरोपी सुमित कुमार के विरूद्ध धारा 420 और धारा 4/20/21 भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम 1885 के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

नई दिल्ली/नोएडा: अवैध टेलीकाॅम सेटअप बनाकर अपने सिस्टम के माध्यम से वैध टेलीफोन कॉल गेटवे को दरकिनार कर भारतीय टेलीफोन नंबरों पर अन्तर्राष्ट्रीय वाॅइस काल को स्थानान्तरित कर अवैध कृत्य करने वाले आरोपी को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस और दूरसंचार विभाग, भारत सरकार द्वारा दिल्ली एल.एस.ए. से प्राप्त इनपुट के आधार पर सेक्टर 8 और सेक्टर 2 में छापामार कर संचालक को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही काफी सिस्टम भी बरामद किए गए हैं.

फर्जी अंतर्राष्ट्रीय कॉल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा

दूरसंचार विभाग, भारत सरकार द्वारा दिल्ली के कमल देव त्रिपाठी, सहायक महानिदेशक, अंकित शुक्ला, सहायक मण्डल अभियन्ता, जियाउर्रहमान, सहायक निदेशक, दूरसंचार विभाग, भारत सरकार द्वारा दिल्ली एल.एस.ए. से प्राप्त इनपुट के आधार पर थाना सेक्टर 20 पर सूचना उपलब्ध करायी गई कि थाना सेक्टर 20 क्षेत्र अंतर्गत स्थित ए-44 सेक्टर 2 नोएडा और ई-14 बी सेक्टर 08 नोएडा पर सुमित कुमार बिसडाह नामक व्यक्ति द्वारा अवैध टेलीकाॅम सैटअप बनाकर अपने सिस्टम के माध्यम से वैध टेलीफोन कॉल गेटवे को दरकिनार कर भारतीय टेलीफोन नंबरों पर अन्तर्राष्ट्रीय वाॅइस काल को स्थानान्तरित कर स्वयं अवैध रूप से लाभ प्राप्त कर रहा है. आरोपी की इस हरकत से दूरसंचार विभाग एवं भारत सरकार को भारी आर्थिक क्षति पहुंच रही है.


साथ ही इस व्यक्ति द्वारा प्रयोग किए जा रहे अवैध टेलीकाॅम सेटअप से राष्ट्रीय सुरक्षा को भी खतरा हो सकता है. इस सूचना पर भारत दूरसंचार विभाग एवं थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा ए-44 सेक्टर 2 नोएडा और ई-14 बी सेक्टर 8 पर छापा मार कर सुमित कुमार बिसडाह द्वारा प्रयोग में लाए जा टेलीकाॅम सेटअप और दस्तावेजों, मौके पर मौजूद अन्य कर्मियों से की गयी जानकारी और संकलित किये साक्ष्य के आधार पर आरोपी सुमित कुमार बिसडाह को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी सुमित कुमार निवासी बांदा जो फिलहाल दिल्ली के शकरपुर में रहता है.


इस बारे में एडिश्नल डीसीपी रणविजय सिंह का कहना है कि छापेमारी के दौरान मौके से घटना में प्रयुक्त 2 लैपटाॅप, 2 एसआईपी सर्वर, 2 अन्य सर्वर, 4 सीपीयू, 4 राउटर, 6 स्विच, 1 एसआईपी ट्रंक डिवाईस, 12 वीओआईपी डायलर, 1 लैंडलाईन फोन, 2 जी-पाॅन ओएनटी, 2 स्पैक्ट्रा नेट डिवाइस बरामद किए गए हैं. घटना के बारे में आरोपी सुमित कुमार के विरूद्ध धारा 420 और धारा 4/20/21 भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम 1885 के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.