नई दिल्ली/नोएडा: आम जनता के साथ एटीएम के अंदर कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले 3 धोखेबाजों को नोएडा के थाना सेक्टर 49 पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों ने बुधवार को एक व्यक्ति का ATM बदलकर उसके अकाउंट से पैसे निकाल लिया था. पीड़ित की तरफ से इस संबंध में थाने पर लिखित शिकायत की गई थी.
ये भी पढ़ें:-नोएडा में 5 किलो से अधिक गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार
ये भी पढ़ें:-पॉलिसी रिन्यूअल के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
जांच करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की है. इनके पास से पुलिस ने पीड़ित के एटीएम कार्ड के साथ हैं. करीब 150 से अधिक अन्य बैंकों के एटीएम और डेबिट कार्ड बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए सभी आरोपी शातिर किस्म के हैं और इनके पास से बरामद एटीएम और डेबिट कार्ड के संबंध में और जानकारी की जा रही है.
धोखाधड़ी करने वाले तीन गिरफ्तार
एटीएम बदलकर धोखाधड़ी कर पैसे निकालने वालों की गिरफ्तारी के संबंध में एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी शाहनवाज, सज्जन व शादीन की तरफ से बताया गया कि हम लोग सीधे-साधे लोगो से एटीएम से पैसे निकालने में मदद करने के बहाने धोखे से उनका एटीएम कार्ड बदलकर व पिन नम्बर देखकर नकली कार्ड से बदल देते थे और किसी अन्य एटीएम से जाकर पैसे निकाल लेते थे.
धोखाधड़ी करके ATM कार्ड बदला
आरोपियों ने बुधवार को वादी मोहित यादव के साथ धोखाधड़ी करके उनका एटीएम कार्ड बदल लिया था. जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर धारा 420 आईपीसी अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया था. आरोपियो के कब्जे से बदला गया एटीएम भी बरामद किया गया है.