नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी वैभव कृष्ण और आरडब्ल्यूए अध्यक्ष के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एमपी सिंह ने सभी आरडब्ल्यूए अध्यक्षों के साथ प्रेस वार्ता की.
इस्तीफा देने की धमकी दी
उन्होंने एसएसपी वैभव कृष्ण के फरमान को तुगलकी बताते हुए कहा कि अगर एसएसपी अपना आदेश वापस नहीं लेते हैं तो 15 जून तक सभी आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सामूहिक इस्तीफा डीएम को सौंप देंगे.
जुबानी जंग हो गई तेज
प्रेस कॉन्फ्रेंस नोएडा के सेक्टर-34 के सामुदायिक केंद्र में हुई. फुनरवा पदाधिकारी और आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने कहा कि एसएसपी को सद्बुद्धि आए ताकि वो ये फरमान वापस ले लें.
सौंप देंगे सामूहिक इस्तीफा
फुनरवा अध्यक्ष ने कहा कि 31 मई तक फरमान वापस नहीं लेते हैं तो शहर के सभी आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अपना सामूहिक इस्तीफा डीएम को सौंप देंगे.
उन्होंने ये भी कहा कि सभी सोसायटी से सुरक्षा गार्ड को हटा लेंगे और घर की चाबी डीएम को दे देंगे.
पुलिस से नाराज आरडब्ल्यूए
फुनरवा के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुरेश तिवारी ने कहा कि जब से सरकार बदली है तब से जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की तरफ से आरडब्ल्यूए के साथ बैठक करना बंद कर दिया है.
उन्होंने बताया कि इससे पहले के डीजीपी जावेद अहमद और उन से पूर्व भी रहे डीजीपी फुनरवा के साथ बैठक करते थे लेकिन मौजूदा एसएसपी को अभी तक वक्त नहीं मिला है.
'एमपी-एमएलए को भेजें जेल'
उन्होंने कहा कि हम प्रतिनिधि हैं और हमारी जिम्मेदारी तय कर कर पुलिस जेल भेजना चाहती है तो उन्हें जनप्रतिनिधि विधायक और एमपी को भी जेल भेजने की बात करनी चाहिए.