नई दिल्ली/नोएडा : प्रदेश में आगामी दिनों पड़ने वाले त्योहारों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के के लिए पुलिस कमिश्नर ने एसीपी और थाना प्रभारी को महत्वपूर्ण जगहों पर निगरानी रखने का निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में नोएडा के एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी और एसीपी प्रथम रजनीश वर्मा ने नोएडा सेक्टर-18 के सभी ज्वेलरी शॉप मालिकों के साथ बैठक की. उन्हें सीसीटीवी कैमरे से लेकर सुरक्षा के अन्य मानकों को चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही बैंक, एटीएम और ज्वेलरी शॉप पर तैनात गार्डों को किस मानक के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखना होगा, इसको लेकर ब्रीफ किया गया है. उन्हें किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश दिए हैं.
आगामी त्योहार छठ, धनतेरस, दीपावली सहित अन्य त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि महत्वपूर्ण मार्केट, पार्किंग, ज्वेलरी शॉप, बैंक, एटीएम, मॉल, शॉपिंग कंपलेक्स सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों वाहनों और संदिग्ध सामानों पर विशेष नजर रखने की सभी को हिदायत दी गई है. किसी प्रकार की कोई लापरवाही बरतने वाले को बक्सा नहीं जाएगा.
वहीं, ज्वेलरी शॉप के सभी संचालकों को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम और मानकों को पूरा करना अनिवार्य होगा. उन्होंने बताया कि प्राइवेट सुरक्षा कर्मियों को भी कई दिशा निर्देश डियूटी के दौरान ध्यान रखने का दिया गया है.
ये भी पढ़ें : तेज बारिश के कारण ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बड़ा हादसा, सड़क जमीन में धंसी