नई दिल्ली/नोएडाः आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए नोएडा पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टिकोण से खुद को अलर्ट पर रखा है. इस संबंध में नोएडा जोन के डीसीपी, एडिशनल डीसीपी और एसीपी 2 द्वारा सेक्टर छह स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में सभी धर्मों के धर्मगुरुओं, संभ्रांत व्यक्ति और सभी जाति-धर्म के विशेष लोगों को आमंत्रित किया गया था. उनसे शांति-व्यवस्था, कानून-व्यवस्था के साथ ही सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई. इसके साथ ही पुलिस विभाग ने असामाजिक तत्व और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों पर नजर रखने की अपील भी की.
आनेवाले कुछ दिनों में बकरीद और कावड़ यात्रा शुरू होने वाला है. इलाके में किसी भी अप्रिय घटना या फिर कानून-व्यवस्था बिगड़ने जैसी स्थिति पैदा न हो, इसके लिए नोएडा पुलिस ने कमर कस लिया है. बैठक में अधिकारियों ने लोगों से भाई चारे के साथ एकजुट होकर हर्ष-उल्लास के साथ त्यौहार मनाने का आह्वान किया. वहीं बैठक में आए लोगों ने अपनी समस्याओं को पुलिस के सामने रखा गया, जिसका पुलिस ने सुझाव और निराकरण करने का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडाः पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गांजा तस्कर गिरफ्तार
नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि बैठक में त्योहारों को लेकर सभी उन पहलुओं पर चर्चा की गई, जिससे शांति-व्यवस्था पूर्ण तरीके से बनी रहे और सकुशल त्योहार संपन्न हो सके. साथ ही लोगों से अपील की गई कि किसी के भी द्वारा अगर कानून-व्यवस्था और सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया तो उसके खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आएगी.