ETV Bharat / city

आगामी त्यौहारों को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट, शांति-सौहार्द बनाए रखने की अपील - Noida Police Appeal to maintain peace and harmony

आगामी बकरीद और कांवड़ यात्रा को देखते हुए नोएडा पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. इस संबंध में पुलिस ने एक बैठक का आयोजन किया जिसमें सभी धर्मों के लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की. पुलिस ने चेतावनी दी कि अगर किसी ने शांति-सौहर्द बिगाड़ने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्ती बरती जाएगी.

त्यौहार पर नोएडा पुलिस अलर्ट
त्यौहार पर नोएडा पुलिस अलर्ट
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 11:58 AM IST

नई दिल्ली/नोएडाः आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए नोएडा पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टिकोण से खुद को अलर्ट पर रखा है. इस संबंध में नोएडा जोन के डीसीपी, एडिशनल डीसीपी और एसीपी 2 द्वारा सेक्टर छह स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में सभी धर्मों के धर्मगुरुओं, संभ्रांत व्यक्ति और सभी जाति-धर्म के विशेष लोगों को आमंत्रित किया गया था. उनसे शांति-व्यवस्था, कानून-व्यवस्था के साथ ही सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई. इसके साथ ही पुलिस विभाग ने असामाजिक तत्व और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों पर नजर रखने की अपील भी की.

आनेवाले कुछ दिनों में बकरीद और कावड़ यात्रा शुरू होने वाला है. इलाके में किसी भी अप्रिय घटना या फिर कानून-व्यवस्था बिगड़ने जैसी स्थिति पैदा न हो, इसके लिए नोएडा पुलिस ने कमर कस लिया है. बैठक में अधिकारियों ने लोगों से भाई चारे के साथ एकजुट होकर हर्ष-उल्लास के साथ त्यौहार मनाने का आह्वान किया. वहीं बैठक में आए लोगों ने अपनी समस्याओं को पुलिस के सामने रखा गया, जिसका पुलिस ने सुझाव और निराकरण करने का आश्वासन दिया.

त्यौहार पर नोएडा पुलिस ने की शांति की अपील

ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडाः पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गांजा तस्कर गिरफ्तार

नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि बैठक में त्योहारों को लेकर सभी उन पहलुओं पर चर्चा की गई, जिससे शांति-व्यवस्था पूर्ण तरीके से बनी रहे और सकुशल त्योहार संपन्न हो सके. साथ ही लोगों से अपील की गई कि किसी के भी द्वारा अगर कानून-व्यवस्था और सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया तो उसके खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आएगी.

नई दिल्ली/नोएडाः आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए नोएडा पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टिकोण से खुद को अलर्ट पर रखा है. इस संबंध में नोएडा जोन के डीसीपी, एडिशनल डीसीपी और एसीपी 2 द्वारा सेक्टर छह स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में सभी धर्मों के धर्मगुरुओं, संभ्रांत व्यक्ति और सभी जाति-धर्म के विशेष लोगों को आमंत्रित किया गया था. उनसे शांति-व्यवस्था, कानून-व्यवस्था के साथ ही सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई. इसके साथ ही पुलिस विभाग ने असामाजिक तत्व और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों पर नजर रखने की अपील भी की.

आनेवाले कुछ दिनों में बकरीद और कावड़ यात्रा शुरू होने वाला है. इलाके में किसी भी अप्रिय घटना या फिर कानून-व्यवस्था बिगड़ने जैसी स्थिति पैदा न हो, इसके लिए नोएडा पुलिस ने कमर कस लिया है. बैठक में अधिकारियों ने लोगों से भाई चारे के साथ एकजुट होकर हर्ष-उल्लास के साथ त्यौहार मनाने का आह्वान किया. वहीं बैठक में आए लोगों ने अपनी समस्याओं को पुलिस के सामने रखा गया, जिसका पुलिस ने सुझाव और निराकरण करने का आश्वासन दिया.

त्यौहार पर नोएडा पुलिस ने की शांति की अपील

ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडाः पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गांजा तस्कर गिरफ्तार

नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि बैठक में त्योहारों को लेकर सभी उन पहलुओं पर चर्चा की गई, जिससे शांति-व्यवस्था पूर्ण तरीके से बनी रहे और सकुशल त्योहार संपन्न हो सके. साथ ही लोगों से अपील की गई कि किसी के भी द्वारा अगर कानून-व्यवस्था और सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया तो उसके खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.