नई दिल्ली/नोएडा: स्थानीय विधायक पंकज सिंह अभी से ही चुनावी मोड में दिखाई दे रहे हैं. क्षेत्र में पकंज सिंह ताबड़तोड़ जन सभाएं कर रहे हैं. नोएडा अथॉरिटी और जनता के बीच की खाई को भरने के लिए विधायक लगातार जनसभाएं कर जनता की समस्याओं के समाधान में जुटे हुए हैं. इस बार उनकी जनसभा हाजीपुर और गेझा में हुई.
'हमेशा के लिए हो समस्या का समाधान'
MLA पंकज सिंह ने कहा कि अथॉरिटी गांव के विकास के लिए प्लान तैयार करे, ताकि सरकार का वक्त और पैसा दोनों बचे. जनता की समस्या का समाधान हमेशा के लिए हो न कि एक निश्चित समय के लिए. उन्होंने कहा कि गांव में समस्याएं बहुत हैं इसलिए अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ जनसभाएं कर उनका निस्तारण भी किया जा रहा है. सरकार और शासन दोनों जनता के लिए है.
'महिलाओं के सम्मान और समानता की शुरुआत'
विधायक पंकज सिंह ने तीन तलाक बिल पर बोलते हुए कहा कि यह मुस्लिम महिलाओं की जीत है. उन्होंने कहा कि इस बिल से मुस्लिम महिलाओं के सम्मान और समानता की शुरुआत हुई है. यह एक ऐतिहासिक और साहसिक निर्णय है. जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार ने कर के दिखाया है.