नई दिल्ली/नोएडा : थाना फेस-2 क्षेत्र के गेझा पुलिस चौकी इलाके में चौकी इंचार्ज द्वारा एक युवक को सरेआम पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है. मामले की सूचना मिलने पर अधिकारियों ने संझान लेते हुए चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो में पुलिस टीम युवक को पीटकर ले जाते हुए दिख रही है. वीडियो में चौकी इंचार्ज प्रवीण बेनीवाल भी युवक पर लात-घूसे बरसाते दिख रहे हैं. इस मामले पर संझान लेते हुए नोएडा डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चंदर द्वारा चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है. डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चंदर ने बताया कि वायरल वीडियो में चौकी इंचार्ज द्वारा युवक के साथ मारपीट की जा रही है, जिस के आधार पर उन्हें लाइन हाजिर किया गया है, साथ ही मामले की विभागीय जांच भी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: लव सेक्स और धाेखाः वीडियाे वायरल करने की धमकी दे नाबालिग से मांगे पांच लाख
आखिर पुलिस ने युवक की पिटाई क्याें की? इस बाबत आसपास के लाेगाें से पूछताछ करने पर पता चला कि घटना 12 नवंबर की है. नोएडा प्राधिकरण द्वारा अवैध कब्जे को हटाया जा रहा था. वीडियाे में जिस व्यक्ति की पिटाई हाे रही है, उसने इसका विराेध किया. इस दाैरान पुलिस से उसकी बहस हुई उसके बाद जाे हुआ वाे वीडियाे में साफ दिख रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप