नई दिल्ली/नोएडाः थाना फेस-3 पुलिस ने दो नाबालिग सहित चार लोगों को पकड़ा है. सभी पर नोएडा के एक कंपनी में चोरी के आरोप हैं. आरोपियों के पास से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया गया है. आरोपियों को एफएनजी रोड पर बने गढ्ढे के पास से पकड़ा गया है.
मौके से एक अभियुक्त आस मोहम्मद उर्फ चांद मोहम्मद फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है. इस संबंध में फेस-3 थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं. इनके द्वारा पहले कंपनियों में बाल अपचारी को भेजा जाता है, उसके बाद रैकी करके चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाता है.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि इनका, जो साथी अभी फरार है उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि चोरी के माल बरामद कर लिए गए हैं, जो इनके द्वारा कंपनी में घुसकर चोरी की गई थी. आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है.