ETV Bharat / city

हवा में 'एक NCR, एक पास योजना', DND पर लगा लंबा जाम

नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर ई-पास चेकिंग के दौरान वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए कहा था कि 'एक एनसीआर-एक पास' बनाया जाए लेकिन अभी तक यह योजना धरातल पर नहीं आ पाई है. इसके कारण वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Noida-Delhi border jam due to Vehicle pass checking
वाहन पास चेकिंग के कारण नोएडा-दिल्ली सीमा पर लगा जाम
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 11:31 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: सोमवार को दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर लोगों को जाम का सामना करना पड़ा. नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर वाहनों का दबाव बढ़ने से जाम की स्थिति बनी हुई है. आवाजाही पर प्रतिबंध के तहत पुलिस की सख्ती जारी है और बिना पास के लोगों को आने-जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है. ऐसे में जाम की स्थिति बनना आम बात है.

वाहन पास चेकिंग के कारण नोएडा-दिल्ली सीमा पर लगा जाम

वहीं बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने भी इस बात को लेकर हस्तक्षेप किया है और एक एनसीआर-एक पास बनाया जाए लेकिन अभी तक यह योजना धरातल पर नहीं आ पाई है जिसके कारण वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की वजह से नोएडा दिल्ली बॉर्डर बंद है. सिर्फ ई-पास और कोरोना वॉरियर्स को जाने की अनुमति है.

वहीं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने शनिवार- रविवार को छूट देने के निर्देश दे रखे हैं. शनिवार और रविवार को वाहन चालकों ने डीएनडी पर फर्राटा भरा और बिना रूके सफर भी किया लेकिन सोमवार को वाहन चालकों को भारी वाहन होने की वजह से जाम का सामना करना पड़ रहा है.

DND पर एक बार फिर जाम की स्थिति बनी हुई है. डीएनडी बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. अति आवश्यक वस्तुएं, मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ, ई-पास धारकों को नोएडा में एंट्री की अनुमति दी जा रही है.

नई दिल्ली/नोएडा: सोमवार को दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर लोगों को जाम का सामना करना पड़ा. नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर वाहनों का दबाव बढ़ने से जाम की स्थिति बनी हुई है. आवाजाही पर प्रतिबंध के तहत पुलिस की सख्ती जारी है और बिना पास के लोगों को आने-जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है. ऐसे में जाम की स्थिति बनना आम बात है.

वाहन पास चेकिंग के कारण नोएडा-दिल्ली सीमा पर लगा जाम

वहीं बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने भी इस बात को लेकर हस्तक्षेप किया है और एक एनसीआर-एक पास बनाया जाए लेकिन अभी तक यह योजना धरातल पर नहीं आ पाई है जिसके कारण वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की वजह से नोएडा दिल्ली बॉर्डर बंद है. सिर्फ ई-पास और कोरोना वॉरियर्स को जाने की अनुमति है.

वहीं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने शनिवार- रविवार को छूट देने के निर्देश दे रखे हैं. शनिवार और रविवार को वाहन चालकों ने डीएनडी पर फर्राटा भरा और बिना रूके सफर भी किया लेकिन सोमवार को वाहन चालकों को भारी वाहन होने की वजह से जाम का सामना करना पड़ रहा है.

DND पर एक बार फिर जाम की स्थिति बनी हुई है. डीएनडी बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. अति आवश्यक वस्तुएं, मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ, ई-पास धारकों को नोएडा में एंट्री की अनुमति दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.