नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुध नगर में सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 महामारी से संबंधित जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया कि बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के 54 नए केस सामने आए हैं. वहीं 102 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं, अब तक ठीक होने वालों की संख्या 1 लाख 8 हजार 694 हो गई है. 24 घंटे में जहां कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है, वहीं अब तक मरने वालों की संख्या 491 पहुंच गई है. वहीं 503 लोग ऐसे हैं जो अभी भी कोरोना से संक्रमित हैं और उनका इलाज चल रहा है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार शर्मा का कहना है कि होम आइसोलेशन में संक्रमितों के घर पर कोरोना किट पहुंचाने के साथ ही इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम से फोन करके स्वास्थ्य का हाल जाना जा रहा है. उनका कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के साथ ही सभी प्रशासनिक विभागों और आम जनता के सहयोग के चलते जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की तादाद कम करने का प्रयास किया जा रहा है. नोएडा में अब तक कुल 503 मामले कोरोना के सामने आ चुके हैं.
वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं (corona cases in delhi). बीते 24 घंटे में कोरोना से सात मरीजों की मौत हो गई है. वहीं 24 घंटे में 6744 कोरोना के टेस्ट हुए, जिसमें 625 नए मामलों की पुष्टि हुई है. दिल्ली में इस समय कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 4645 हैं (corona patients in delhi). राहत की बात यह है कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना के संक्रमण की रफ्तार कम हुई है. कोरोना संक्रमण दर 9.27 हो गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप