नई दिल्ली/नोएडाः गौतमबुद्धनगर सहित एनसीआर में कोविड-19 महामारी का प्रकोप प्रतिदिन कम होता जा रहा है. वहीं, अस्पतालों से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. जिले में पिछले 24 घंटे में पांच लोग कोरोना वायरस से (Noida corona positive) संक्रमित पाए गए हैं. जबकि, डिस्चार्ज होने वालों की संख्या चार रही.
करीब 47 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. नोएडा में अब तक 62,591 कोरोना मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं 24 घंटे में एक भी (Noida corona death) मौत दर्ज नहीं की गई है. जबकि, अब तक 467 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें-Noida Corona: 24 घंटे में 2 नए कोरोना संक्रमित मिले, 4 हुए ठीक
गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक ओहरी (Dr. Deepak Ohri) का कहना है कि कोविड महामारी को लेकर ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है. शासन के निर्देशों पर प्रशासन द्वारा हर स्तर पर नियमों का पालन कराने के साथ ही बेहतर कार्य भी किया जा रहा है. इसके चलते संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी कमी आई है.