नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में भीषण गर्मी के कारण कई इलाकों में लोग पानी का संकट झेल रहे हैं. ऐसे में नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टरों व ग्रामों में पेयजल की व्यवस्था करने के लिए गंगाजल व एसटीपी के कार्यों के लिए प्राधिकरण ने योजना बनाई है. इसके अलावा 26 नए मरम्मत के कार्यो के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया.
प्राधिकरण करेगा 382.36 करोड़ रुपये खर्च
गंगाजल को नोएडा शहर के अंतिम कोने तक पहुंचाने और सीवर की समस्या का समाधान करने के लिए प्राधिकरण ने पूरी तैयारी कर ली है. इसके लिए नोएडा प्राधिकरण इस वित्तीय वर्ष 382.36 करोड़ ख़र्च करेगा. इस बजट से 117 कार्य होंगे. प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि इन कार्यों में नए और मरम्मत के काम शामिल हैं. पुरानी जर्जर लाइनों को ठीक कराया जाएगा, लिकेज ठीक कराई जाएगी. साथ ही घर-घर तक गंगाजल की सप्लाई हो इसके लिए नई लाइनें भी बिछाई जाएंगी.
नोएडा प्राधिकरण कि सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने बताया कि जल और गंगाजल के लिए 11 नए कार्यो के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है. इन पर 22 करोड़ 57 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. वहीं 68 पुराने मरम्मत के कार्यो के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है. इसके लिए 25 करोड़ 69 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे, वहीं चार नए कार्यो के लिए प्रस्ताव बन चुका है. जल्द ही इनके टेंडर जारी किए जाएंगे.
इन पर 12.61 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इसके अलावा 26 नए मरम्मत के कार्यो के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया. इन पर 3.48 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इसी तरह एसटीपी के लिए 2 नए कार्यों के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है. इनके लिए 317 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.