नई दिल्ली/नोए़डा: दिवाली आते ही हर तरफ ऑफर्स की भरमार देखने को मिली है. इस बार नोएडा प्राधिकरण भी एक खास ऑफर नोएडावासियों के लिए लाया है. दीपावली पर लोगों को शहर के अलग-अलग क्षेत्र में संपत्ति खरीदने के लिए मौका दिया जा रहा है.
241 भूखंड शामिल
नोएडा विकास प्राधिकरण दीपावली पर प्लॉट्स, फ्लैट्स, ग्रुप हाउसिंग, अस्पताल, इंस्टिट्यूशनल और कॉर्पोरेट ऑफिस की योजना लेकर आ रहा है, साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर का भी विस्तार किया जा रहा है. योजना के तहत तकरीबन 241 भूखंड शामिल है.
नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु महेश्वरी ने बताया कि तकरीबन 6 कैटेगरी में स्कीम लाई जाएगी. अथॉरिटी के बचे फ्लैट्स को 2 महीने में बेचने की योजना बनाई जा रही है. योजन लाने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने तैयारी शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि दीपावली पर लोगों को शहर के अलग-अलग क्षेत्र में संपत्ति खरीदने के लिए मौका दिया जा रहा है. बीते महीने अलग-अलग विभागों से अपनी संपत्ति के संबंधित भूखंडों की जानकारी मांगी गई है. आवासीय योजना में लेफ्ट ओवर स्कीम के तहत 241 भूखंड हैं. सभी भूखंड शहर के अलग-अलग सेक्टरों में हैं.
6 कैटेगिरी में बेची जाएंगी संपत्तियां
पहली बार अथॉरिटी दिवाली से पहले इस तरीके की योजना ला रही है, 6 कैटेगरी में संपत्तियों को बेचे जाने की योजना बनाई गई है. प्लॉट्स, फ्लैट्स, ग्रुप हाउसिंग, अस्पताल, इंस्टिट्यूशनल और कॉर्पोरेट ऑफिस की योजना अथॉरिटी ला रही है.