नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा अथॉरिटी सीईओ रितु महेश्वरी लगातार एक्शन मोड में दिखाई दे रही हैं. सीईओ ने नियमों को ताक पर रख कर काम करने वाली प्राइवेट कंपनियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है.
नियमों के अनुरूप नहीं होने पर
नोएडा में 13 फुट ओवर ब्रिज के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इस पर लगे विज्ञापन को हटाने और नियमों के अनुरूप न होने पर अधिकारियों को कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.
अथॉरिटी के सीईओ का बड़ा एक्शन
नोएडा अथॉरिटी ने जनता की सुविधा के लिए भीड़ भाड़ वाले इलाकों पर फुट ओवरब्रिज बनवाए थे. नियमों के अनुरूप इन फुटओवर ब्रिज पर एस्केलेटर्स और लिफ्ट होना अनिवार्य था. लेकिन अधिकारियों के संरक्षण में फल फूल रहे प्राइवेट कंपनियों ने मनमाने तरीके से फुटओवर ब्रिज बना दिया. अब रितु महेश्वरी इन कंपनियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है.
नियमों के अनुरूप न होने पर फुटओवर ब्रिज पर लगे विज्ञापनों को हटाने का सख्त निर्देश जारी किया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि नियमों के अनुसार न पाए जाने पर फुटओवर बनाने वाली कंपनियों को भी ब्लैकलिस्ट किया जाएगा.
अधिकारियों में मची खलबली
प्राधिकरण के सीईओ एक्शन से अधिकारियों में खलबली मची हुई है. ये कार्रवाई प्राइवेट ठेकेदारों के साथ मलाई खा रहे अधिकारियों पर फुलस्टॉप लगाने की कोशिश के तौर पर इसे देखा जा रहा है.