ETV Bharat / city

नोएडा: स्वछता की ओर एक और कदम, ई-बिन और थैला बैंक का उद्घाटन

नोएडा अथॉरिटी की CEO रितु माहेश्वरी और BJP विधायक पंकज सिंह ने स्वछता संदेश के साथ ई वेस्ट बिन, थैला बैंक का उद्घाटन किया.

Noida Authority CEO and BJP MLA Pankaj Singh inaugurated E Bin Bag Bank
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 6:06 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर की नोएडा अथॉरिटी की CEO रितु माहेश्वरी और BJP विधायक पंकज सिंह ने स्वछता संदेश के साथ ई वेस्ट बिन और थैला बैंक का उद्घाटन किया.

न इस्तेमाल करें सिंगल यूज प्लास्टिक
सेक्टरों में कम्पोस्टिंग और डस्टबिन का भी वितरण किया गया. नोएडा अथॉरिटी ने सेक्टर 25 में ई-बिन और थैला बैंक का शुभारंभ किया. सेक्टर 20 में भी थैला बैंक का शुभारंभ किया, सेक्टर 26 में कम्पोस्टिंग किट, डस्टबिन और कपड़े के थैले का वितरण करते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की बात कही गई.

स्वछता की ओर एक और कदम

नोएडा को किया गया ओडीएफ प्लस घोषित
अथॉरिटी ने नोएडा को ओडीएफ प्लस घोषित कर दिया है. सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करने के लिए लगातार जागरूकता अभियान किए जा रहे हैं. स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट में नोएडा की रैंकिंग सुधारने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. साल 2018 में स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट में नोएडा की 150 वीं रैंक थी ऐसे में इस बार टॉप 10 में लाने की कवायद तेज कर दी गई है.

'गांधी के सपनों को PM मोदी कर रहे साकार'
विधायक पंकज सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी के सपने को PM मोदी साकार कर रहे हैं. बर्तन बैंक, थैला बैंक इसी कड़ी में शुरू किए गए हैं. नोएडा शहर को टॉप शहरों में शामिल करना है. जिसके लिए अथॉरिटी लगातार पहल कर रही है. शहर, गली और गांव में स्वछता को लेकर जगरुक किया जा रहा है.

'ई-बिन का किया गया शुभारंभ'
नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकरी रितु माहेश्वरी ने बताया कि घरों का गीला कूड़ा खाद्य में बदले इसको लेकर कम्पोस्टिंग किट का वितरण किया गया है. सेक्टर और मार्केट एरिया में थैला बैंक की शुरुआत की गई है. बैंकों से थैला लेकर और वहां वापस किए जाने की सुविधा की गई है. कल का निवेश के लिए भी प्राधिकरण ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ई-बिन का शुभारंभ किया गया है.

नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर की नोएडा अथॉरिटी की CEO रितु माहेश्वरी और BJP विधायक पंकज सिंह ने स्वछता संदेश के साथ ई वेस्ट बिन और थैला बैंक का उद्घाटन किया.

न इस्तेमाल करें सिंगल यूज प्लास्टिक
सेक्टरों में कम्पोस्टिंग और डस्टबिन का भी वितरण किया गया. नोएडा अथॉरिटी ने सेक्टर 25 में ई-बिन और थैला बैंक का शुभारंभ किया. सेक्टर 20 में भी थैला बैंक का शुभारंभ किया, सेक्टर 26 में कम्पोस्टिंग किट, डस्टबिन और कपड़े के थैले का वितरण करते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की बात कही गई.

स्वछता की ओर एक और कदम

नोएडा को किया गया ओडीएफ प्लस घोषित
अथॉरिटी ने नोएडा को ओडीएफ प्लस घोषित कर दिया है. सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करने के लिए लगातार जागरूकता अभियान किए जा रहे हैं. स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट में नोएडा की रैंकिंग सुधारने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. साल 2018 में स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट में नोएडा की 150 वीं रैंक थी ऐसे में इस बार टॉप 10 में लाने की कवायद तेज कर दी गई है.

'गांधी के सपनों को PM मोदी कर रहे साकार'
विधायक पंकज सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी के सपने को PM मोदी साकार कर रहे हैं. बर्तन बैंक, थैला बैंक इसी कड़ी में शुरू किए गए हैं. नोएडा शहर को टॉप शहरों में शामिल करना है. जिसके लिए अथॉरिटी लगातार पहल कर रही है. शहर, गली और गांव में स्वछता को लेकर जगरुक किया जा रहा है.

'ई-बिन का किया गया शुभारंभ'
नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकरी रितु माहेश्वरी ने बताया कि घरों का गीला कूड़ा खाद्य में बदले इसको लेकर कम्पोस्टिंग किट का वितरण किया गया है. सेक्टर और मार्केट एरिया में थैला बैंक की शुरुआत की गई है. बैंकों से थैला लेकर और वहां वापस किए जाने की सुविधा की गई है. कल का निवेश के लिए भी प्राधिकरण ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ई-बिन का शुभारंभ किया गया है.

Intro:नोएडा अथॉरिटी की CEO रितु माहेश्वरी और BJP विधायक पंकज सिंह ने स्वछता संदेश के साथ ई वेस्ट बिन, थैला बैंक का उद्घाटन किया। सेक्टरों में कम्पोस्टिंग और डस्टबिन का भी वितरण किया गया। नोएडा अथॉरिटी ने सेक्टर 25 में ई-बिन और थैला बैंक का शुभारंभ किया, सेक्टर 20 में भी थैला बैंक का शुभारंभ किया, सेक्टर 26 में कम्पोस्टिंग किट, डस्टबिन और कपड़े के थैले का वितरण करते हुए सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल करने की बात कही गई।


Body:अथॉरिटी नोएडा को ओडीएफ प्लस प्लस घोषित कर दिया है। स्वच्छता और सिंगल यूज़ प्लास्टिक मैं इस्तेमाल करने के लिए लगातार जागरूकता अभियान किए जा रहे हैं। स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट में नोएडा की रैंकिंग सुधारने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। साल 2018 में स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट में नोएडा की 150 वीं रैंक थी ऐसे में इस बार टॉप 10 में लाने की कवायद तेज कर दी गई है।

"गांधी के सपनों को PM मोदी कर रहे साकार"
विधायक पंकज सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी के सपने को PM मोदी साकार कर रहे हैं। बर्तन बैंक, थैला बैंक इसी कड़ी में शुरू किए गए हैं। नोएडा शहर को टॉप शहरों में शामिल करना है जिसके लिए अथॉरिटी लगातार पहल कर रही है। शहर, गली और गांव में स्वछता को लेकर जगरुख किया जा रहा है।


Conclusion:नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकरी रितु माहेश्वरी ने बताया कि घरों का गीला कूड़ा खाद्य में बदले इसको लेकर कम्पोस्टिंग किट का वितरण किया गया है। सेक्टर और मार्केट एरिया में थैला बैंक की शुरुआत की गई है। बैंकों से थैला लेकर और वहां वापस किए जाने की सुविधा की गई है। कल का निवेश के लिए भी प्राधिकरण ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ई बिन का शुभारंभ किया गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.