ETV Bharat / city

प्राधिकरण की स्वस्थ्य-हरित नोएडा पहल, फील गुड का है कॉन्सेप्ट

नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी इंदु प्रकाश सिंह ने बताया कि प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी का स्पष्ट निर्देश है कि नोएडा शहर में एंट्री करने वाले हर शख्स को 'फील गुड हो' और लोग खुले में स्वच्छ सांस ले सके

noida authority beautification stoty
हरित नोएडा पहल
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 3:42 PM IST

नई दिल्ली/ नोएडा: यूपी के नोएडा को सुंदर बनाने के लिए सरकार की तरफ से कई प्रयास किए जा रहे है. इसी कड़ी में नोएडा प्राधिकरण शहर को स्वच्छ, सुंदर और हरित बनाने के लिए कई प्रयोग कर रही है.

हरित नोएडा पहल

जिसके चलते अब प्राधिकरण ने शहर के तमाम यू-टर्न और सड़क पर हाथ से बनाई हुई जानवरों की हरी घास से आकृतियां तैयार करना शुरू कर दिया है. नोएडा प्राधिकरण लाइटिंग, पिलर पेंटिंग, वॉल पेंटिंग सहित हरित नोएडा को बढ़ावा दे रही है.


'नोएडा आगमन पर फील गुड कॉन्सेप्ट'
नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी इंदु प्रकाश सिंह ने बताया कि प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी का स्पष्ट निर्देश है कि नोएडा शहर में एंट्री करने वाले हर शख्स को 'फील गुड हो' और लोग खुले में स्वच्छ सांस ले सके. नोएडा एक औद्योगिक नगरी है ऐसे में यहां पर शहर को हरा-भरा रखना पहली प्राथमिकता है, हरित नोएडा के दिशा में ही लगातार प्राधिकरण पहल कर रहा है जिसके तहत घास से बनी कलाकृतियां, फसाद लाइटिंग, पिलर और वॉल पेंटिंग की जा रही है. शुरुआती तौर पर 35-50 यू टर्न और 41- 50 यू टर्न सहित 6 स्थानों पर एनिमल वायर फैमिली बनाई जा रही है.

noida authority beautification stoty
हरित नोएडा पहल
'प्राधिकरण ने मांगा सुझाव'
इसके साथ ही OSD इंदु प्रकाश ने बताया कि प्राधिकरण ने शहरवासियों से नोएडा को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सुझाव भी मांगे हैं. जिसमें कोई भी व्यक्ति प्राइवेट संपत्ति को छोड़कर किसी जगह को सजाने का सुझाव दे सकता है. वहां प्राधिकरण के लोग जाकर उस जगह को सुंदर चित्रकारियों से सजाएंगे.

नई दिल्ली/ नोएडा: यूपी के नोएडा को सुंदर बनाने के लिए सरकार की तरफ से कई प्रयास किए जा रहे है. इसी कड़ी में नोएडा प्राधिकरण शहर को स्वच्छ, सुंदर और हरित बनाने के लिए कई प्रयोग कर रही है.

हरित नोएडा पहल

जिसके चलते अब प्राधिकरण ने शहर के तमाम यू-टर्न और सड़क पर हाथ से बनाई हुई जानवरों की हरी घास से आकृतियां तैयार करना शुरू कर दिया है. नोएडा प्राधिकरण लाइटिंग, पिलर पेंटिंग, वॉल पेंटिंग सहित हरित नोएडा को बढ़ावा दे रही है.


'नोएडा आगमन पर फील गुड कॉन्सेप्ट'
नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी इंदु प्रकाश सिंह ने बताया कि प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी का स्पष्ट निर्देश है कि नोएडा शहर में एंट्री करने वाले हर शख्स को 'फील गुड हो' और लोग खुले में स्वच्छ सांस ले सके. नोएडा एक औद्योगिक नगरी है ऐसे में यहां पर शहर को हरा-भरा रखना पहली प्राथमिकता है, हरित नोएडा के दिशा में ही लगातार प्राधिकरण पहल कर रहा है जिसके तहत घास से बनी कलाकृतियां, फसाद लाइटिंग, पिलर और वॉल पेंटिंग की जा रही है. शुरुआती तौर पर 35-50 यू टर्न और 41- 50 यू टर्न सहित 6 स्थानों पर एनिमल वायर फैमिली बनाई जा रही है.

noida authority beautification stoty
हरित नोएडा पहल
'प्राधिकरण ने मांगा सुझाव'
इसके साथ ही OSD इंदु प्रकाश ने बताया कि प्राधिकरण ने शहरवासियों से नोएडा को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सुझाव भी मांगे हैं. जिसमें कोई भी व्यक्ति प्राइवेट संपत्ति को छोड़कर किसी जगह को सजाने का सुझाव दे सकता है. वहां प्राधिकरण के लोग जाकर उस जगह को सुंदर चित्रकारियों से सजाएंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.