नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश सरकार की फंसे छात्रों को घर पहुंचाने की पहल पर सभी जनपदों ने इस प्रक्रिया पर काम करना शुरू कर दिया है. ग्रेटर नोएडा में रह रहे अन्य जनपद के छात्रों को जिला प्रशासन के जरिए उनके घरों को भेजने के पहल पर लगभग 1200 छात्रों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है.
100 रोडवेज बसों की व्यवस्था
आज बसों के जरिए जिला प्रशासन में फंसे छात्रों को उनके घरों भिजवाना शुरू कर दिया है.सभी छात्रों को एसएमएस, कॉल, व ईमेल के जरिए सूचित किया गया है.छात्रों को कब कहां पहुंचना है की जानकारी एसएमएस व ईमेल के माध्यम से भेजी दी गई है.
सभी छात्रों को स्क्रीनिंग और सैनिटाइज के बाद ही बसों के अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है. इन छात्रों के साथ बसों में पुलिस टीम भी जाएगी. इसके साथ ही जनपद प्रशासन ने अन्य जनपदों के जिला अधिकारियों को भी सूचित किया है. प्रशासन ने इनके लिए लगभग 100 रोडवेज बसों की व्यवस्था की है.