नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली एनसीआर में क्राइम अपने उच्च स्तर पर है. पुलिसिया कार्रवाई के बाद भी बदमाश बेखौफ हैं. ऐसे ही तमाम वारदात के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नोएडा के विभिन्न थाना क्षेत्रों से नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
नोएडा थाना सेक्टर-24 की पुलिस ने साप्ताहिक बाजारों, भीड़भाड़ वाले स्थानों और शोभा यात्राओं से आभूषण चोरी करने वाली तीन महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से सोने की चेन जिसकी कीमत लगभग 40 हजार रुपये और 500 रुपये नगद बरामद किए गए हैं. तीनों महिला अभियुक्त का नाम सारिका, पायल और प्रतिमा है. ये सभी दिल्ली के विभिन्न थाना क्षेत्र से ताल्लुक रखती है.
एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि एक जुलाई 2022 को थाना सेक्टर-24 नोएडा क्षेत्र के सेक्टर-34 मे भगवान जगन्नाथ शोभा यात्रा के दौरान अज्ञात महिलाओं द्वारा सोने की चेन चोरी करने की घटना के सम्बंध मे धारा 379 आईपीसी में मुकदमा पंजीकृत हुआ था. सफल अनावरण करते हुए पुलिस द्वारा घटना में शामिल अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.
लूटेरे गिरफ्तार, 50 हजार कैश बरामद
वहीं, नोएडा पुलिस ने दो सगे भाई विशाल और मोनू से 11 जुलाई को 50 हजार कैश की लूट की वारदात को सुलझा लिया है. पुलिस ने तीनों की घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में सामने आया कि उनके द्वारा दोनों भाइयों विशाल और मोनू के साथ लूट करने के साथ ही अन्य कई वारदात को भी अंजाम दिया गया है. पुलिस इनकी अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में पता लगा रही है. तीनों की पहचान प्रवीन उर्फ विशाल उर्फ गब्बर, शाहरुख और रहीम के तौर पर हुई है. सभी को पुलिस ने रबूपुरा के कैंची की पुलिया से गिरफ्तार किया है.
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि पुलिस द्वारा बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान ग्राम तिरथली की तरफ से तीनों बदमाश अलग-अलग मोटरसाइकिल पर आ रहे थे, जिनको रोकने का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा फायर किया गया जिसपर रबूपुरा पुलिस टीम द्वारा भागते हुए बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. बदमाशों के कब्जे से लूटे गये 50,000 रुपये बरामद कर लिए गए हैं.
मास्टरमाइंड समेत तीन बदमाश गिरफ्तार
इसके अलावा ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना पुलिस रोजा फाटक के पास से चेकिंग के दौरान तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये सभी अपने साथ असलहा रख कर वारदात को अंजाम देते थे. पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा और चाकू बरामद किए गए हैं.
पकड़े गए तीनों ही बदमाशों में बादल नाम का शख्स गैंग का मास्टरमाइंड है जो पूर्व में लूट के मामले में कई थानों से जेल जा चुका है. तीनों ही आरोपियों के अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी करने में पुलिस लगी हुई है.
डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चंदर ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में बादल गैंग का मास्टरमाइंड है. इसके ऊपर लूट सहित कई मुकदमे दर्ज हैं. पूर्व में यह जेल जा चुका है. पकड़े गए बदमाशों के पास से चार मोटरसाइकिल, दो देशी तमंचे 12 बोर, दो जिन्दा कारतूस 12 बोर और एक चाकू बरामद किए गए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप