ETV Bharat / city

नोएडा में मिली नवजात बच्ची, परिजनों की तलाश में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Apr 29, 2020, 9:46 AM IST

नोएडा में लॉकडाउन के बीच सेक्टर-122 स्थित पृथला गोल चक्कर के किनारे एक नवजात बच्ची मिली. इसके बाद लोगों ने पुलिस की सहायता से बच्ची को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सौंप दिया है. वहीं पुलिस ने बच्ची के जन्मदाताओं की तलाश शुरू कर दी है.

During lockdown newborn girl found in Sector-122 at Noida
नोएडा में मिली नवजात बच्ची

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में लॉकडाउन के बीच जहां सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. तो वहीं नोएडा के सेक्टर-122 में एक नया मामला सामने आया है. यहां स्थित पृथला गोल चक्कर के किनारे किसी काम के सिलसिले में गुजर रहे लोगों ने एक बच्ची के रोने की आवाज सुनीं.

नोएडा में मिली नवजात बच्ची

जब लोगों ने वहां जाकर देखा तो गुलाबी रंग के टॉवल में लिपटी एक मासूम रो रही थी. लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी.

इसके बाद पुलिस ने बच्ची को तत्काल एक महिला की सहायता से पास के ही अस्पताल में पहुंचाया और उसके स्वास्थ्य की जांच करवाई. साथ ही बता दें कि थाना फेज-3 की पुलिस ने बच्ची को देखभाल के लिए चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सौंप दिया है और बच्ची की जन्मदाताओं की तलाश शुरू कर दी है.

इस बारे में फेस 3 के एसएचओ अमित सिंह ने बताया कि कागजी कार्रवाई के बाद बच्ची को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सौंप दिया गया है. साथ ही इसके परिजनों की खोज जारी है.

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में लॉकडाउन के बीच जहां सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. तो वहीं नोएडा के सेक्टर-122 में एक नया मामला सामने आया है. यहां स्थित पृथला गोल चक्कर के किनारे किसी काम के सिलसिले में गुजर रहे लोगों ने एक बच्ची के रोने की आवाज सुनीं.

नोएडा में मिली नवजात बच्ची

जब लोगों ने वहां जाकर देखा तो गुलाबी रंग के टॉवल में लिपटी एक मासूम रो रही थी. लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी.

इसके बाद पुलिस ने बच्ची को तत्काल एक महिला की सहायता से पास के ही अस्पताल में पहुंचाया और उसके स्वास्थ्य की जांच करवाई. साथ ही बता दें कि थाना फेज-3 की पुलिस ने बच्ची को देखभाल के लिए चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सौंप दिया है और बच्ची की जन्मदाताओं की तलाश शुरू कर दी है.

इस बारे में फेस 3 के एसएचओ अमित सिंह ने बताया कि कागजी कार्रवाई के बाद बच्ची को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सौंप दिया गया है. साथ ही इसके परिजनों की खोज जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.