ETV Bharat / city

मंत्री नंदगोपाल नंदी ने किया नोएडा का दौरा, गांव में चौपाल लगाकर सुनीं समस्याएं

उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक मंत्री नंदगोपाल नंदी ने सोमवार को जिले (Minister Nand Gopal Nandi visited Noida) का भ्रमण‌ किया. इस दौरान उन्होंने ग्रेनो प्रा‌धिकरण द्वारा चलाई जा रही गोशाला का निरीक्षण किया. इसके साथ ही गांव के लोगों की समस्याओं के लिए गांव में चौपाल लगाई. अधि‌कारियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सभी पात्रों तक पहुंचाने के निर्देश दिए.

गांव में चौपाल लगाकर सुनीं समस्याएं
गांव में चौपाल लगाकर सुनीं समस्याएं
author img

By

Published : Sep 5, 2022, 10:48 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक मंत्री नंदगोपाल नंदी ने सोमवार काे जलपुरा गांव में ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित कान्हा गोशाला का निरीक्षण किया (Nandgopal Nandi inspected cowshed in noida ). इस दौरान उन्होंने गोशाला संचालकों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेशभर में गौ एवं गोवंशों की सुरक्षा एवं सेवा करने के उद्देश्य से जो गोशाला संचालित की जा रही हैं, उनमें मानकों के अनुरूप चारा एवं हरा चारा उपलब्ध कराया जाए.

गोशाला में मूलभूत सुविधाएं होनी चाहिए. साथ ही मानकों के अनुरूप सुनिश्चित कराने की कार्यवाही सभी गोशाला संचालकों द्वारा की जाए. उन्होंने कहा कि गोशाला में घायल गोवंश को समुचित इलाज के लिए चिकित्सक एवं औषधि उपलब्ध रहे. गोशाला के निरीक्षण के दौरान नंदी ने कहा कि गोशाला में आने वाले पशुओं का व्यवस्थित ढंग से रिकॉर्ड रखा जाए. गोशाला में जो कर्मचारी कार्य कर रहे हैं उनका वेतन निर्धारित समय अवधि के अंदर उपलब्ध कराया जाए ताकि उनके द्वारा पूरी लगन के साथ कार्यों का निर्वहन किया जाए.

शिक्षक सम्मान समारोह में मंत्री.
शिक्षक सम्मान समारोह में मंत्री.
बैठक करते मंत्री.
बैठक करते मंत्री.
कार्यक्रम में भाग लेते मंत्री.
कार्यक्रम में भाग लेते मंत्री.

इसे भी पढ़ेंः मानदेय न मिलने से नाराज आंगनवाड़ी महिला कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

गोशाला निरीक्षण के बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन लिमिटेड के 220 केवी विद्युत उपकेन्द्र जेवर एवं सम्बन्धित लाइनों का निरीक्षण किया. अपने कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ग्राम रामपुर बांगर पहुुंचकर निरीक्षण करते हुए गांव में जनचौपाल ( Choupal in Rampur Bangar Village) को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के अंतिम गांव एवं पक्ति में आखिर में खड़े व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है. गरीब लोगों के विकास के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/नोएडाः उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक मंत्री नंदगोपाल नंदी ने सोमवार काे जलपुरा गांव में ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित कान्हा गोशाला का निरीक्षण किया (Nandgopal Nandi inspected cowshed in noida ). इस दौरान उन्होंने गोशाला संचालकों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेशभर में गौ एवं गोवंशों की सुरक्षा एवं सेवा करने के उद्देश्य से जो गोशाला संचालित की जा रही हैं, उनमें मानकों के अनुरूप चारा एवं हरा चारा उपलब्ध कराया जाए.

गोशाला में मूलभूत सुविधाएं होनी चाहिए. साथ ही मानकों के अनुरूप सुनिश्चित कराने की कार्यवाही सभी गोशाला संचालकों द्वारा की जाए. उन्होंने कहा कि गोशाला में घायल गोवंश को समुचित इलाज के लिए चिकित्सक एवं औषधि उपलब्ध रहे. गोशाला के निरीक्षण के दौरान नंदी ने कहा कि गोशाला में आने वाले पशुओं का व्यवस्थित ढंग से रिकॉर्ड रखा जाए. गोशाला में जो कर्मचारी कार्य कर रहे हैं उनका वेतन निर्धारित समय अवधि के अंदर उपलब्ध कराया जाए ताकि उनके द्वारा पूरी लगन के साथ कार्यों का निर्वहन किया जाए.

शिक्षक सम्मान समारोह में मंत्री.
शिक्षक सम्मान समारोह में मंत्री.
बैठक करते मंत्री.
बैठक करते मंत्री.
कार्यक्रम में भाग लेते मंत्री.
कार्यक्रम में भाग लेते मंत्री.

इसे भी पढ़ेंः मानदेय न मिलने से नाराज आंगनवाड़ी महिला कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

गोशाला निरीक्षण के बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन लिमिटेड के 220 केवी विद्युत उपकेन्द्र जेवर एवं सम्बन्धित लाइनों का निरीक्षण किया. अपने कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ग्राम रामपुर बांगर पहुुंचकर निरीक्षण करते हुए गांव में जनचौपाल ( Choupal in Rampur Bangar Village) को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के अंतिम गांव एवं पक्ति में आखिर में खड़े व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है. गरीब लोगों के विकास के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.