नई दिल्ली/नोएडा: थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के गोलचक्कर पर नोएडा पुलिस की 2 बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों को गोली लगी. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गिरफ्तार बदमाश हाल ही में हुई एक हत्या के मामले में फरार चल रहे थे.
पुलिस चेकिंग के दौरान की फायरिंग
नोएडा के थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के गोलचक्कर के पास चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार दो युवकों को आता देख पुलिस उन्हें रुकने का इशारा किया. जिस पर युवकों ने पुलिस पर फायर कर दिया. पुलिस ने पीछा कर जवाबी कार्रवाई की, बाइक सवार बदमाशों के पैर में गोली लगी. पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
हथियार बरामद
घायल बदमाशों की पहचान शब्बीर और सिकंदर के रूप में हुई है. आपको बता दें दोनों ही आरोपी इससे पहले भी जेल जा चुके हैं. पुलिस ने घायल दोनों बदमाशों के पास से बाइक और तमंचा बरामद किया है.
हत्या के मामले में थे फरार
पुछताछ के दौरान ये भी सामने आया है कि इन दोनों बदमाशों ने बुधवार को थाना क्षेत्र के सेक्टर-9 में आपसी विवाद में उमेश नाम के युवक को चाकू मारकर घायल किया था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इस मामले में एक महिला सहित 4 लोग नामजद थे और फरार चल रहे थे. जिसमें मुख्य आरोपी के रूप में शब्बीर और सिकंदर के साथ उनका एक और साथी है.
परिवार ने की थी गिरफ्तारी की मांग
पीड़ित परिवार की ओर से शुक्रवार को इनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव को रखकर थाने पर धरना प्रदर्शन किया गया था. जिन्हें पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराया था.