नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: ग्रेटर नोएडा के जेवर कोतवाली क्षेत्र में स्थित गोपालगढ़ गांव में दिलदहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां जेठानी को फंसाने लिए एक मां ने अपने मासूम बच्चे की हत्या कर दी और उसे घर में रखे गेहूं की टंकी में छिपा दिया.
पुलिस ने मामले की जांच की, तो गायब मासूम का शव घर से ही बरामद हुआ. इस वारदात से गांव वाले बड़े हैरत में हैं कि कोई मां ऐसा कैसे कर सकती है. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर मामले की आगे जांच शुरू कर दी है.
धार्मिक प्रोग्राम में शामिल होने गया था परिवार
बच्चे के गायब होने की सूचना घर के बाकी परिजनों को बाद में दी गई थी. जिस समय मां हेमा देवी ने मासूम की हत्या की उस समय घर के सभी लोग गांव में ही हो रहे धार्मिक प्रोग्राम में शामिल होने गए थे.
अनाज की टंकी में छुपाया शव
पुलिस ने बच्चे के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी. लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया. वैसे ही अनाज की टंकी से बदबू आनी शुरू हो गई. जिस पर लोगों ने अनाज की टंकी को पलट कर देखा. तो पाया कि मासूम का शव एक बोरी में बंद अनाज की टंकी में ही था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
आरोपी ने अपनी जेठानी को फंसाने की कोशिश!
मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि आरोपी मां ने अपनी ही जेठानी को फंसाने की योजना बनाई थी. जिसके लिए अपने ही बेटे की हत्या कर शव को अनाज की टंकी में छुपा दिया था. लेकिन जैसे ही पूरा मामला खुला तो आरोपी मां हेमा देवी घर के लोगों पर दबाव बनाने लगी.
पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला साफ हो पाएगा कि आखिर हत्या कैसे की गई है.