नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : जम्मू-कश्मीर के माता वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ में दादरी के मोनू शर्मा की भी मौत हो गई है. 32 वर्षीय मोनू शर्मा दादरी में अपने मामा के घर रहता था. वह कार से कुछ सवारियों को जम्मू छोड़ने गया था. वापसी में वह माता के दर्शन के लिए मंदिर चला गया. जहां भगदड़ के दौरान दबकर उसकी भी मौत हो गई. मोनू की मौत की खबर मिलने से घर में कोहराम मचा हुआ है. दादरी में मोनू के मामा के घर मातम पसरा हुआ है.
मोनू का परिवार मामा के घर ही रहता है. बीवी-बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.पूरे मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है. मोनू शर्मा मेरठ के गांव भोले की झाल का निवासी था. कुछ महीने पहले बड़े भाई की मौत के बाद मोनू दादरी में अपने मामा के पास रहने लगा था.
मोनू की आखिरी बार बात उसकी पत्नी श्वेता से हुई थी. उसने पत्नी को बताया था कि मैं सवारियों को छोड़कर जम्मू से लौट रहा हूं. इधर आया हूं तो एक बार माता वैष्णो के दर्शन करके लौटूंगा.
मोनू ने बताया था कि माता वैष्णो के मंदिर में उसे महज एक घंटा लगेगा. उसके बाद वो वहां से दादरी के लिए रवाना हो जाएगा. लेकिन मोनू शर्मा जैसे ही मंदिर में माता के दर्शन करने गया, वहां भगदड़ मच गई. वह भी भगदड़ का शिकार हो गया.
इसे भी पढ़ें : खौफनाक था वैष्णो देवी भवन में भगदड़ का मंजर, एक-दूसरे को कुचलकर भाग रहे थे श्रद्धालु
परिजनों ने बताया कि कुछ देर बाद फ़ोन लगाया तो उठा नहीं. सुबह जब इस घटना के बारे में सुना तो अनहोनी की आशंका से मन व्यथित हो गया. थोड़ी ही देर में पता चला कि मोनू की भगदड़ में मौत हो गई. इस भगदड़ में करीब दर्जन भर लोगों की मौत हुई है, जबकि 20 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.