नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-7 में रहने वाले एक व्यक्ति ने थाना सेक्टर-20 में मोबाइल चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया था. पुलिस ने पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
बता दें कि पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपी की पहचान कर ली और उसको सेक्टर-6 स्थित वसुंधरा बॉर्डर से आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए गए मोबाइल को भी बरामद कर लिया है. वहीं आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है.
चोरी के मोबाइल के साथ एक अरेस्ट
जानकारी के मुताबिक नोएडा के थाना सेक्टर-20 पर सेक्टर 7 के रहने वाले ओम प्रकाश द्वारा मोबाइल फोन चोरी होने के संबंध में मुकदमा दर्ज करवाया गया था जिसमें पुलिस ने धारा 380 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.
इस मामले में पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी शाहरुख उर्फ गब्बर को थाना क्षेत्र के वसुंधरा बॉर्डर सेक्टर-6 से गिरफ्तार कर लिया है. सेक्टर 20 के थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह का कहना है कि इसके द्वारा थाना क्षेत्र और जिले में कितनी चोरी की वारदातें की गई हैं इसकी जानकारी जुटाई जा रही है.