ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा : बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर लूटा, एक गिरफ्तार - परिवार को बंधक बनाकर लूटा

ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के मुछिखेड़ा गांव में असलहे से लैस होकर चार बदमाश एक घर में घुसे और परिवार वालों को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. वारदात के दौरान गांव के लोग जाग गए और एक बदमाश पकड़ा गया. वहीं तीन बदमाश फरार हो गए हैं.

Miscreants robbed the family by taking hostage in Greater Noida, one arrested
लूट की वारदात
author img

By

Published : Aug 9, 2021, 9:41 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के मुछिखेड़ा गांव में हथियारों से लैस चार बदमाश लोकेश शर्मा नाम के व्यक्ति के घर पर धावा बोल दिया. बदमाशों ने घर में सो रहे परिवार को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया.

लूट की वारदात के दौरान गांव के लोग जग गए, जिसके चलते बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं ग्रामीणों की बहादुरी के चलते एक बदमाश को मौके पर पकड़ लिया गया. पकड़ा गया बदमाश सोनू है जो गांव में बुआ के घर आया हुआ था.

मुछिखेड़ा गांव में असलहे से लैस होकर चार बदमाश एक घर में घुसे.

बदमाश घर के अंदर पीछे के रास्ते से घुसे, जहां पीड़ित के बेटे को सबसे पहले बंधक बनाया गया. तीन बदमाश घर के अंदर घुसे थे. वहीं एक बदमाश घर के बाहर निगरानी कर रहा था.

गांव वालों के जगने के बाद घर के बाहर खड़ा बदमाश पहले फरार हो गया. वहीं घर के अंदर से दो बदमाश भागने में सफल रहे. चौथा बदमाश मौके पर पकड़ लिया गया, जिससे पुलिस पूछताछ करने में लगी हुई है.


ये भी पढ़ें-25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पुलिस से बचने के लिए खुद को किया था घायल

लूट की वारदात के संबंध में एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि घटना के संबंध में पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर धारा 394, 411 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं दो टीमें बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगाई गई हैं, जिसमें एक टीम थाना स्तर से है तो दूसरी टीम जोन स्तर पर लगाई गई है. पकड़े गए बदमाश से पूछताछ की जा रही है. वहीं आरोपी के बुआ के बेटे से भी पूछताछ की जा रही है, जिसकी घटनास्थल से कुछ दूर पर मोटरसाइकिल बरामद हुई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. सर्विलांस टीम भी इस पूरे मामले में लगाई गई है.

ये भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा: मामा ने किया था 4 साल के बच्चे का अपहरण, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-मुठभेड़ के बाद कासना पुलिस ने चार बदमाशों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के मुछिखेड़ा गांव में हथियारों से लैस चार बदमाश लोकेश शर्मा नाम के व्यक्ति के घर पर धावा बोल दिया. बदमाशों ने घर में सो रहे परिवार को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया.

लूट की वारदात के दौरान गांव के लोग जग गए, जिसके चलते बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं ग्रामीणों की बहादुरी के चलते एक बदमाश को मौके पर पकड़ लिया गया. पकड़ा गया बदमाश सोनू है जो गांव में बुआ के घर आया हुआ था.

मुछिखेड़ा गांव में असलहे से लैस होकर चार बदमाश एक घर में घुसे.

बदमाश घर के अंदर पीछे के रास्ते से घुसे, जहां पीड़ित के बेटे को सबसे पहले बंधक बनाया गया. तीन बदमाश घर के अंदर घुसे थे. वहीं एक बदमाश घर के बाहर निगरानी कर रहा था.

गांव वालों के जगने के बाद घर के बाहर खड़ा बदमाश पहले फरार हो गया. वहीं घर के अंदर से दो बदमाश भागने में सफल रहे. चौथा बदमाश मौके पर पकड़ लिया गया, जिससे पुलिस पूछताछ करने में लगी हुई है.


ये भी पढ़ें-25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पुलिस से बचने के लिए खुद को किया था घायल

लूट की वारदात के संबंध में एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि घटना के संबंध में पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर धारा 394, 411 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं दो टीमें बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगाई गई हैं, जिसमें एक टीम थाना स्तर से है तो दूसरी टीम जोन स्तर पर लगाई गई है. पकड़े गए बदमाश से पूछताछ की जा रही है. वहीं आरोपी के बुआ के बेटे से भी पूछताछ की जा रही है, जिसकी घटनास्थल से कुछ दूर पर मोटरसाइकिल बरामद हुई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. सर्विलांस टीम भी इस पूरे मामले में लगाई गई है.

ये भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा: मामा ने किया था 4 साल के बच्चे का अपहरण, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-मुठभेड़ के बाद कासना पुलिस ने चार बदमाशों को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.