नई दिल्ली/नोएडा: सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 31 स्थित निठारी में रहने वाली एक नाबालिग लड़की का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया था. पड़ोस में किराए के मकान में रहने वाला एक युवक उसे लगातार परेशान करता था. मिशन शक्ति के तहत यह शिकायत नोएडा के थाना सेक्टर 20 पर पीड़ित परिवार द्वारा की गई, जिस पर पुलिस ने पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए, आज आरोपी को क्षेत्र के सरदार भगत सिंह पार्क सेक्टर 31 निठारी से गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायालय में पेश किया.
छेड़खानी के आरोप में युवक गिरफ्तार
नोएडा के थाना सेक्टर 20 पर बने महिला एवं बाल सुरक्षा कक्ष में एक नाबालिक बच्ची के परिजनों द्वारा शिकायत की गई कि निठारी में किराए के मकान में रहने वाले अमन सैफी पुत्र तस्लीम द्वारा आए दिन बच्ची का पीछा किया जाता है और उसके साथ छेड़खानी की जाती है.
पुलिस ने पीड़ित परिवार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश की और उसे आज थाना क्षेत्र के सेक्टर 31 के पास से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 354, 354घ और 9/10 पास्को अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी मूल रूप से जनपद बरेली के बिछुरिया थाना भमोरा और हाल पता हुकुम चंद्र शर्मा का मकान ग्राम निठारी में रहता है.
लगातार कर रहा था नाबालिग का पीछा
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह द्वारा बताया गया कि पकड़ा गया आरोपी 18 वर्ष का है, इसके द्वारा नाबालिक बच्ची का पीछा कई बार किया गया. इसकी शिकायत पीड़ित द्वारा थाने पर की गई. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. पकड़े गए आरोपी के अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है. वहीं संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया है.