नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: यूपी सरकार ने शुक्रवार रात 10:00 बजे से सोमवार सुबह 5:00 बजे तक लॉकडाउन करने की घोषणा की है. जिसके बाद दिल्ली एनसीआर में रह रहे मजदूर फिर से पलायन की ओर निकल पड़े हैं. इसी बीच दादरी बस अड्डे पर प्रवासी मजदूरों की भीड़ फिर से देखने को मिली.
इंडस्ट्रियल एरिया पूरी तरीके से खुलेगा
प्रदेश सरकार के घोषणा करने के बाद कोविड-19 के नियमों का पालन कराते हुए इंडस्ट्रियल एरिया को खोला जाएगा. इसमें कार्य करने वाले सभी मजदूरों को कोरोना वायरस से बचने के लिए कोविड-19 के नियमों का पालन करना आवश्यक होगा. साथ ही जरूरी सेवाओं से जुड़ी दुकानें भी खुली रहेंगी.
उत्तर प्रदेश में 3 दिन का लॉकडाउन रहेगा. प्रवासी मजदूर बसों के माध्यम से अपने-अपने घर की तरफ निकल चुके हैं. प्रवासी मजदूरों का कहना है कि 3 दिन कंपनियां बंद रहेंगे, इसलिए वे सभी अपने-अपने को घर जा रहे हैं. वहीं उन्होंने बताया कि लॉकडाउन आगे बढ़ता है, तो वह अपने घर में ही रहेंगे.