नई दिल्ली/नोएडा: गेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र स्थित एक्सप्रेस वे पर एक्सीडेंट सुदा इनोवा कार से भारी मात्रा में मांस बरामद हुआ. मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंचकर गाड़ी और मांस को कब्जे में ले लिया. वहीं पशु चिकित्सा अधिकारी को बुलाकर मांस का नमूना भी लिया गया.
यह भी पढ़ें:- कार से चोरी के मामले में नारकोटिक्स टीम ने तीन आरोपियों को पकड़ा, सामान बरामद
बरामद मांस की रिपोर्ट का इंतेजार
एक्सीडेंट के बाद इनोवा सवार लोग गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गए हैं. जिनकी पुलिस तलाश करने में लगी हुई है. वही मांस की रिपोर्ट आने का पुलिस इंतजार रही है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. गाड़ी पर अंकित नंबर के आधार पर गाड़ी के मालिक का पता किया जा रहा है, और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
यह भी पढ़ें:- बिंदापुर पुलिस ने चोरी के 2 मोबाइल किए बरामद
एक्सीडेंट के बाद फरार हुए गाड़ी सवार
इनोवा कार से भारी मात्रा में मांस बरामद होने के संबंध में एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि एक्सीडेंट के बाद कार सवार गाड़ी को छोड़कर फरार हो गए हैं. रास्ते चलते लोगों ने गाड़ी को संदिग्ध मानते हुए पुलिस को सूचना दी थी. जिसमें से भारी मात्रा में मांस बरामद हुई है.