नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा में लकड़ी बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. सूरजपुर इंडस्ट्रीज एरिया में ये आग लगी. देखते ही देखते आग ने लिया विकराल रूप धारण कर लिया. इस बीच फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई.
ग्रेटर नोएडा सूरजपुर औद्योगिक क्षेत्र में लकड़ी बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी आग लगते ही वहां से भागने लगे. आग फैलती चली गई, जिसके चलते भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई. सूचना मिलते ही फायर विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
चीफ फायर अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आग पूरी तरीके से बुझा ली गई है. किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. प्रथम दृष्टया जांच में आग शॉर्ट सर्किट से लगना प्रतीत हो रहा है. मामले की जांच की जा रही है. आग बुझाने में करीब आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों को लगाया गया था.
इसे भी पढ़ें: नोएडा: गाड़ी के सीट कवर बनाने वाली कंपनी में लगी आग पर पाया गया काबू
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिये डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप