नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः ग्रेटर नोएडा के दादरी थानाक्षेत्र के नयागांव स्थित एक नहर में एक युवक की डूबने से मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. गोताखोंरों ने युवक को ढूंढ़ने की काफी कोशिश की लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. बाद में एनडीआरएफ की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद शव को नहर से बरामद कर लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि मृतक की पहचान दादरी थाना क्षेत्र के नयागांव वसंतपुर निवासी सोनू नागर (40) के रूप में हुई है. वह नहर में नहाने गया था लेकिन अचानक गहराई में पहुंचने से वह डूब गया और उसकी मौत हो गई. बाद में एनडीआरएफ की टीम को शव को निकालने के लिए सूचित किया गया और सफलतापूर्वक उसे निकाल लिया गया. शव परिजन को पोस्टमार्टम के बाद सौंप दिया गया.
ये भी पढ़ेंः मंडी में रिटेनिंग वॉल से टकराया टिप्पर, 3 की मौत, एक का चल रहा इलाज