नई दिल्ली/नोएडा: थाना फेस-2 पुलिस (Phase-2 Police) ने दहेज हत्या (dowry murder) के अभियोग में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार (arrested) किया है. आरोपी दहेज की मांग पूरी ना होने पर 25 मार्च को पत्नी और दो साल की मासूम बच्चे की बेरहमी से हत्या करके, फरार हो गया था. इस मामले में मृतका के पिता ने थाने में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस मुकदमा दर्ज करके, आरोपी की तलाश कर रही थी. पुलिस ने आरोपी को शनिवार को थाना क्षेत्र के भंगेल स्थित पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया है.
शनिवार को थाना फेस-2 नोएडा पुलिस (Phase-2 Noida Police) द्वारा दहेज प्रतिषेध अधिनियम में वांछित एक अभियुक्त शिवम चौहान को भंगेल के सीएनजी पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया है. दहेज हत्या के आरोप में गिरफ्तार आरोपी के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए डीसीपी, महिला एवं बाल सुरक्षा, वृंदा शुक्ला ने बताया कि 25 मार्च को डायल 112 (dial 112) के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक बच्ची व महिला का शव फ्लैट 109 कमरा नंबर 106 हिमालय रेजीडेन्सी भंगेल में मौजूद है. इस सूचना पर थाना फेस 2 पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की थी. मृतक महिला का नाम आरती और छोटी बच्ची का नाम कुमारी नव्या उम्र दो वर्ष है.
ये भी पढ़ें-नोएडा: दहेज के लिए घोंट डाला बहू का गला, पति-देवर और ससुर गिरफ्तार
आरती की शादी आरोपी शिवम से वर्ष 2018 मे हुई थी. एक अप्रैल को मृतका के पिता देवेन्द्र कुमार ने थाना फेस-2 में सूचना दी कि उनकी बेटी व नव्या की दहेज को लेकर, उसके पति शिवम चौहान, जेठ रवि चौहान व जेठानी रानी ने हत्या कर दी है.
ये भी पढ़ें-कोरोना महामारी के दौरान भारत में बढ़े घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न के मामले : रिपोर्ट
ये भी पढ़ें-Sangam Vihar: दहेज की खातिर लड़की की हत्या! सवालों के घेरे में पुलिस की कार्रवाई