नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : शहर के दनकौर थाना क्षेत्र में 24 मार्च को शराब पीने के बाद विवाद में हुई एक हत्या मामले में पुलिस को जुनेदपुर जंगल से शव बरामद हुआ था, जिसमें जांच करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी को आज हतेवा के पास से गिरफ्तार किया है. वहीं मृतक ओमवीर बुलंदशहर के ककोड़ का रहने वाला था. आरोपी के पास पुलिस को तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है. इस मामले में अभी शेष आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश करने में लगी है.
शराब पीने के दौरान हुआ झगड़ा और फिर हत्या
थाना दनकौर पुलिस ने आरोपी की पहचान बंटी उर्फ सतेन्द्र के रूप में की है जो रोहताश नगर का रहने वाला है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर मृतक ओमवीर को फोन से बुलाया था और जुनेदपुर के जंगल में तीनों ने शराब पी थी.
ये भी पढ़ें : एक दिन में तिहाड़ जेल के आठ कैदी निकले कोविड पॉजिटिव, संख्या पहुंची 19
आगे वह बताता है कि शराब पीते समय कहासुनी होने पर बंटी उर्फ सतेन्द्र ने अपने साथी के साथ मिलकर ओमवीर का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं मृतक की मोटरसाइकिल की पहचान छिपाने के लिए आरोपी ने नम्बर प्लेट तोड़कर जंगलों में फेंक दी.
वहीं इस मामले पर ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीजीपी विशाल पांडेय का कहना है कि 24 मार्च को घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने साथी के साथ फरार हो गया था, जिसकी तलाश जारी थी.
ये भी पढ़ें : दिल्ली एनसीआर में फिर से बढ़ने लगा प्रदूषण का स्तर, 300 के करीब पहुचां AQI
वह कहते हैं कि इस मामले में अभी कुछ अन्य लोग भी फरार चल रहे हैं, जिनकी जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.