नई दिल्ली/नोएडा: एक सूडानी नागरिक के घर पुलिस अधिकारी और ड्रग इंस्पेक्टर की भेष में दो लुटेरे घुसे और 3500 डॉलर लेकर फरार हो गए. दरअसल पुलिस अधिकारी और ड्रग इंस्पेक्टर की भेष में लुटेरों ने सूडानी नागरिक पर ड्रग्स लाने और बेचने का आरोप लगाया, इसी बहाने वे उसके घर में घूस कर 3500 डॉलर लेकर फरार हो गए. इस संबंध में पीड़ित द्वारा थाने पर तहरीर दी गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा.
पीड़ित की पहचान अबू बकर मुजामिल के तौर पर हुई है. पीड़ित नोएडा के थाना सेक्टर-126 में अपने चाचा मुजाहिद मंजूर के साथ पीजी में रह रहा था. पीड़ित अपने चाचा के स्पाइन का इलाज कराने जेपी अस्पताल आया था. इसी दौरान दो अज्ञात व्यक्ति पुलिस अधिकारी और ड्रग्स इंस्पेक्टर बनकर आए और ड्रग्स लाने व बेचने के नाम पर पीड़ित की तलाशी ली, साथ ही पर्स को सूंघकर देखने लगे, तभी अचानक उन्होंने पर्स में रखे 3500 यूएस डॉलर को देखा और उसे लेकर फरार हो गए. पीड़ित द्वारा उनकी कार का दौड़कर पीछा किया गया, लेकिन वह फरार हो गए.
एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि मौके से कई अहम जानकारी प्राप्त हुई है. अभी पुलिस टीम कुछ साझा नहीं कर सकती, लेकिन टीम लगातार मामले की जांच-पड़ताल में लगी हुई हैं, जल्द ही इसमें वर्क आउट किया जायेगा. साथ ही पुलिस द्वारा तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत भी कर लिया गया है.