ETV Bharat / city

सात दिनों में लोस्ट लेमन बार का लाइसेंस होगा निरस्त, आबकारी विभाग ने किया सील - canceled in seven days

25 अप्रैल को नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के गार्डेन गलेरिया के बार लोस्ट लेमन में जो हुआ वह किसी से छुपा नहीं है. जांच के दौरान अब नए नए तथ्य निकलकर सामने आ रहे हैं. बार में बिल भुगतान को लेकर बताया जा रहा था कि बाउंसरों और बार के कर्मचारियों द्वारा बृजेश से मारपीट की गई. जिसमें गंभीर चोटें आने पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. अब सामने आया है कि बृजेश द्वारा बिल का भुगतान किया जा चुका था.

license-of-lost-lemon-bar-will-be-canceled-in-seven-days-excise-department-sealed
license-of-lost-lemon-bar-will-be-canceled-in-seven-days-excise-department-sealed
author img

By

Published : Apr 30, 2022, 12:34 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : 25 अप्रैल को नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के गार्डेन गलेरिया के बार लोस्ट लेमन में जो हुआ वह किसी से छुपा नहीं है. जांच के दौरान अब नए नए तथ्य निकलकर सामने आ रहे हैं. बार में बिल भुगतान को लेकर बताया जा रहा था कि बाउंसरों और बार के कर्मचारियों द्वारा बृजेश से मारपीट की गई. जिसमें गंभीर चोटें आने पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

अब सामने आया है कि बृजेश द्वारा बिल का भुगतान किया जा चुका था. जिसके बाद फिर से बिल की चर्चा को लेकर एक दूसरे में कहासुनी हुई और बात इतनी बढ़ गई कि बार के कर्मचारियों और बाउंसरों द्वारा बृजेश की लात घुसों से जमकर पिटाई की गई. जिसमें उसकी मौत हो गई.

सात दिनों में लोस्ट लेमन बार का लाइसेंस होगा निरस्त, आबकारी विभाग ने किया सील

घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू किया. कुम्भकर्णीय नींद से आबकारी विभाग जागा और बार का लाइसेंस सस्पेंड कर बार को सील कर दिया है.

license-of-lost-lemon-bar-will-be-canceled-in-seven-days-excise-department-sealed
सात दिनों में लोस्ट लेमन बार का लाइसेंस होगा निरस्त, आबकारी विभाग ने किया सील

लोस्ट लेमंस रेस्तरां में बिल को लेकर हुए विवाद में कंपनी मैनेजर बृजेश राय की जान गई. जांच में यह सामने आया है कि काउंटर पर पहुंचे बृजेश ने कार्ड से 7400 रुपए का बिल भी भर दिया था. बिल भरने के बाद मारपीट शुरू हुई. इसके बाद बृजेश व उसके साथियों को खींच कर बाहर निकाला गया.

license-of-lost-lemon-bar-will-be-canceled-in-seven-days-excise-department-sealed
सात दिनों में लोस्ट लेमन बार का लाइसेंस होगा निरस्त, आबकारी विभाग ने किया सील

पुलिस सूत्रों के मुताबिक बृजेश व उसके सहकर्मी अपनी पार्टी मना रहे थे. इसमें किसी बात से खफा होकर रेस्तरां-बार के मैनेजर ने खाना-पानी की सर्विस रुकवा दी थी. इसके साथ ही बीच में ही बिल बनाकर दे दिया था. पहले बृजेश व उसके साथियों ने विरोध जताया. फिर बृजेश आगे बढ़कर पेमेंट करने गया. वहीं पर भुगतान के बाद फिर किसी बात पर विवाद हुआ.

license-of-lost-lemon-bar-will-be-canceled-in-seven-days-excise-department-sealed
सात दिनों में लोस्ट लेमन बार का लाइसेंस होगा निरस्त, आबकारी विभाग ने किया सील

बृजेश ने जिस कार्ड से पेमेंट किया. पुलिस इसकी पड़ताल भी कर रही है. वह उसी का था या किसी और का था. आबकारी विभाग ने आनन-फानन में बार का लाइसेंस सस्पेंड करते हुए जांच बैठा दी और बार को सील कर दिया.

license-of-lost-lemon-bar-will-be-canceled-in-seven-days-excise-department-sealed
सात दिनों में लोस्ट लेमन बार का लाइसेंस होगा निरस्त, आबकारी विभाग ने किया सील

एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में विवाद बिल के भुगतान को लेकर हुआ था. जांच में सामने आया है कि मृतक द्वारा बिल का भुगतान कार्ड द्वारा कर दिया गया था. उसके बाद एक दूसरे से बिल की ही बात को लेकर कहासुनी हुई और मामला मारपीट में तब्दील हो गया.

license-of-lost-lemon-bar-will-be-canceled-in-seven-days-excise-department-sealed
सात दिनों में लोस्ट लेमन बार का लाइसेंस होगा निरस्त, आबकारी विभाग ने किया सील

इसे भी पढ़ेंः गुजरात पोर्ट के पास 450 करोड़ की हेरोइन पकड़ी गई

उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. 9 लोग प्रकाश में आए हैं. एक नामजद अभी फरार है. जिसकी तलाश टीम बनाकर की जा रही है. 7 दिन बाद जांच रिपोर्ट आने पर बार का लाइसेंस हमेशा के लिए निरस्त कर दिया जाएगा.

नई दिल्ली/नोएडा : 25 अप्रैल को नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के गार्डेन गलेरिया के बार लोस्ट लेमन में जो हुआ वह किसी से छुपा नहीं है. जांच के दौरान अब नए नए तथ्य निकलकर सामने आ रहे हैं. बार में बिल भुगतान को लेकर बताया जा रहा था कि बाउंसरों और बार के कर्मचारियों द्वारा बृजेश से मारपीट की गई. जिसमें गंभीर चोटें आने पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

अब सामने आया है कि बृजेश द्वारा बिल का भुगतान किया जा चुका था. जिसके बाद फिर से बिल की चर्चा को लेकर एक दूसरे में कहासुनी हुई और बात इतनी बढ़ गई कि बार के कर्मचारियों और बाउंसरों द्वारा बृजेश की लात घुसों से जमकर पिटाई की गई. जिसमें उसकी मौत हो गई.

सात दिनों में लोस्ट लेमन बार का लाइसेंस होगा निरस्त, आबकारी विभाग ने किया सील

घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू किया. कुम्भकर्णीय नींद से आबकारी विभाग जागा और बार का लाइसेंस सस्पेंड कर बार को सील कर दिया है.

license-of-lost-lemon-bar-will-be-canceled-in-seven-days-excise-department-sealed
सात दिनों में लोस्ट लेमन बार का लाइसेंस होगा निरस्त, आबकारी विभाग ने किया सील

लोस्ट लेमंस रेस्तरां में बिल को लेकर हुए विवाद में कंपनी मैनेजर बृजेश राय की जान गई. जांच में यह सामने आया है कि काउंटर पर पहुंचे बृजेश ने कार्ड से 7400 रुपए का बिल भी भर दिया था. बिल भरने के बाद मारपीट शुरू हुई. इसके बाद बृजेश व उसके साथियों को खींच कर बाहर निकाला गया.

license-of-lost-lemon-bar-will-be-canceled-in-seven-days-excise-department-sealed
सात दिनों में लोस्ट लेमन बार का लाइसेंस होगा निरस्त, आबकारी विभाग ने किया सील

पुलिस सूत्रों के मुताबिक बृजेश व उसके सहकर्मी अपनी पार्टी मना रहे थे. इसमें किसी बात से खफा होकर रेस्तरां-बार के मैनेजर ने खाना-पानी की सर्विस रुकवा दी थी. इसके साथ ही बीच में ही बिल बनाकर दे दिया था. पहले बृजेश व उसके साथियों ने विरोध जताया. फिर बृजेश आगे बढ़कर पेमेंट करने गया. वहीं पर भुगतान के बाद फिर किसी बात पर विवाद हुआ.

license-of-lost-lemon-bar-will-be-canceled-in-seven-days-excise-department-sealed
सात दिनों में लोस्ट लेमन बार का लाइसेंस होगा निरस्त, आबकारी विभाग ने किया सील

बृजेश ने जिस कार्ड से पेमेंट किया. पुलिस इसकी पड़ताल भी कर रही है. वह उसी का था या किसी और का था. आबकारी विभाग ने आनन-फानन में बार का लाइसेंस सस्पेंड करते हुए जांच बैठा दी और बार को सील कर दिया.

license-of-lost-lemon-bar-will-be-canceled-in-seven-days-excise-department-sealed
सात दिनों में लोस्ट लेमन बार का लाइसेंस होगा निरस्त, आबकारी विभाग ने किया सील

एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में विवाद बिल के भुगतान को लेकर हुआ था. जांच में सामने आया है कि मृतक द्वारा बिल का भुगतान कार्ड द्वारा कर दिया गया था. उसके बाद एक दूसरे से बिल की ही बात को लेकर कहासुनी हुई और मामला मारपीट में तब्दील हो गया.

license-of-lost-lemon-bar-will-be-canceled-in-seven-days-excise-department-sealed
सात दिनों में लोस्ट लेमन बार का लाइसेंस होगा निरस्त, आबकारी विभाग ने किया सील

इसे भी पढ़ेंः गुजरात पोर्ट के पास 450 करोड़ की हेरोइन पकड़ी गई

उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. 9 लोग प्रकाश में आए हैं. एक नामजद अभी फरार है. जिसकी तलाश टीम बनाकर की जा रही है. 7 दिन बाद जांच रिपोर्ट आने पर बार का लाइसेंस हमेशा के लिए निरस्त कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.