ग्रेटर नोएडा: जमीन के पट्टा और कागजों में धांधली करने के आरोप में दादरी तहसील के लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है. मामला ग्रेटर नोएडा के दादरी तहसील क्षेत्र के चिटहेरा गांव में जुड़ा है. जहां आरोपी लेखपाल शीतला प्रसाद ने करीब 100 करोड़ की जमीन के पट्टे में धांधली की थी. जब मामले का खुलासा हुआ तो जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए. जिसमें लेखपाल दोषी पाया गया.
जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के चिटहेरा गांव में हुए 100 करोड़ के भूमि घोटाले में तहसील में तैनात लेखपाल शीतला प्रसाद को उपजिलाधिकारी ने निलंबित किया है. पूरे प्रकरण में अफसरों, नेताओ, पूर्व ब्लाक प्रमुख व पूर्व प्रधानों के नाम भी सामने आए है. लेखपाल को निलंबित किए जाने के साथ ही जिलाधिकारी सुहास एलवाई के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा के दादरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
ये भी पढ़ें: भूमाफिया यशपाल तोमर पर बड़ी कार्यवाई, भूमि को किया जब्त
भूमि घोटाले मामले में उपजिलाधिकारी दादरी का कहना है कि तहसील दादरी की जांच के आधार पर लेखपाल शीतला प्रसाद ग्राम चिटहरा को कृषि आवंटन पट्टा पत्रावली वर्ष 1997 में अवैध पट्टा के संबंध में संलिप्तता पाए जाने के कारण निलंबित कर दिया गया है. वहीं चिटहरा प्रकरण में सभी दोषियों के विरुद्ध दादरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप