ETV Bharat / city

नोएडा: कमरे में अकेला देख मकान मालिक ने लूट ली इज्जत

पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला का मेडिकल कराया और महिला से घटना की जानकारी भी ली. आरोपी अभी भी पुलिस के पकड़ से बाहर है और पीड़ित पति-पत्नी अपनी जान बचाने के लिए छिप-छिप कर घूम रहे हैं.

Landlord sexually abuses his tenant girl in noida
author img

By

Published : Oct 12, 2019, 1:52 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां सेक्टर 37 स्थित गांव छालेरा में एक मकान मालिक ने अपनी ही किराएदार को जबरन अपनी हवस का शिकार बनाया है. थाना सेक्टर 39 में आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

मकान मालिक ने पीड़िता को दी धमकी
घटना दिन के 2 बजे के आसपास की है. मकान मालिक लाला उर्फ दिनेश चौहान किराए पर रूम लेने के बहाने से आया. उस वक्त महिला घर में अकेली थी. मकान मालिक ने जब दरबाजा बंद किया, तो महिला ने चीखने का प्रयास किया. लेकिन पीड़ित महिला युवक के पास मौजूद तमंचे को देख डर गई. अपनी हवस पूरी करने के बाद युवक ने महिला को धमकाते हुए कहा कि अगर किसी को इस बारे में बताई तो तुझे और तेरे पति को जान से मार दूंगा.


आरोपी पुलिस के पकड़ से बाहर
पीड़ित महिला ने युवक के जाने के बाद अपने पति को फोन करके पूरी घटना की जानकारी दी. पति अपने ऑफिस से जब घर पहुंचा, तो पूरी बात सुनकर हैरान हो गया. परेशान युवक पत्नी को साथ लेकर थाने पहुंचा, जहां पुलिस को पूरी बात बताई.
पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला का मेडिकल कराया और महिला से घटना की जानकारी भी ली. आरोपी अभी भी पुलिस के पकड़ से बाहर है और पीड़ित पति-पत्नी अपनी जान बचाने के लिए छिप-छिप कर घूम रहे हैं.

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां सेक्टर 37 स्थित गांव छालेरा में एक मकान मालिक ने अपनी ही किराएदार को जबरन अपनी हवस का शिकार बनाया है. थाना सेक्टर 39 में आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

मकान मालिक ने पीड़िता को दी धमकी
घटना दिन के 2 बजे के आसपास की है. मकान मालिक लाला उर्फ दिनेश चौहान किराए पर रूम लेने के बहाने से आया. उस वक्त महिला घर में अकेली थी. मकान मालिक ने जब दरबाजा बंद किया, तो महिला ने चीखने का प्रयास किया. लेकिन पीड़ित महिला युवक के पास मौजूद तमंचे को देख डर गई. अपनी हवस पूरी करने के बाद युवक ने महिला को धमकाते हुए कहा कि अगर किसी को इस बारे में बताई तो तुझे और तेरे पति को जान से मार दूंगा.


आरोपी पुलिस के पकड़ से बाहर
पीड़ित महिला ने युवक के जाने के बाद अपने पति को फोन करके पूरी घटना की जानकारी दी. पति अपने ऑफिस से जब घर पहुंचा, तो पूरी बात सुनकर हैरान हो गया. परेशान युवक पत्नी को साथ लेकर थाने पहुंचा, जहां पुलिस को पूरी बात बताई.
पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला का मेडिकल कराया और महिला से घटना की जानकारी भी ली. आरोपी अभी भी पुलिस के पकड़ से बाहर है और पीड़ित पति-पत्नी अपनी जान बचाने के लिए छिप-छिप कर घूम रहे हैं.

Intro:नोएडा-नोएडा के सेक्टर 37 गांव छालेरा में एक मकान मालिक ने अपनी ही किरायदार को जबरन अपनी हवस का शिकार बनाया है।मामला थाना सेक्टर 39 में आरोपी युवक के खिलाफ दर्ज किया गया है।
Body:ये है वह महिला जिसको 11 अक्टूबर को इसी के मकान मालिक ने इन्ही के रूम में बहाने से आकर अपनी हवस का शिकार बनाया है। घटना गांव छालेरा सेक्टर 37 की है समय दिन के 2 बजे के आसपास मकान मालिक लाला उर्फ दिनेश चौहान रूम का किराया लेने के बहाने से आया ।उस वक़्त महिला घर मे अकेली थी मकान मालिक ने जब दरबाजा बंद किया तो महिला ने चीखने का प्रयास किया लेकिन लाचार महिला युवक के पास तमंचे से डर गई ।अपनी हवस पूरी करने के बाद युवक ने महिला को डराया की तुझे और तेरे पति को जान से दूंगा अगर किसी के आगे जुबा खोली तो।पीड़ित महिला ने युवक के जाने के बाद अपने पति को फोन पर बताया ।पति अपने ऑफिस से जब घर पहुँचा तो पूरी बात सुनकर हैरान ओर परेशान हो गया।साथ ही पत्नी को साथ लेकर थाने पहुंचा जहाँ पुलिस को पूरी बात बताई।
Conclusion:हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला का मेडिकल कराया और महिला से घटना की जानकारी भी ली ।लेकिन आरोपी अभी भी खुले आम घूम रहा है और दोनों पति पत्नी अपनी जान बचाने के लिए छिप छिप कर घूम रहे है।
बाइट-पीड़ित महिला
बाइट-महिला का पति
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.