नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सदरपुर कालोनी में पूरे पैसे नहीं मिलने से नाराज मजदूर ने शख्स की मर्सिडीज कार में आग लगा दी. दरअसल, बिसरख थाना क्षेत्र के रोजा जलालपुर गांव निवासी रणवीर नामक मजदूर ने सदरपुर के आयुष चौहान के घर पर टाइल्स लगाया. लेकिन आयुष ने रणवीर को पूरे पैसे नहीं दिए. उसपर दो लाख 68 हजार रुपये बकाया था. कई बार पैसे मांगने पर जब उसने पैसे नहीं दिए तो सोमवार को रणवीर ने आयुष की मर्सिडीज में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा (Laborer set fire to Mercedes) दी.
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसके आधार पर सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है. वहीं आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार मोटरसाइकिल के नंबर प्लेट के आधार पर आरोपी की पहचान की गई है. मंगलवार को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक व्यक्ति बाइक से आता हुआ दिख रहा है और सड़क के घर के बाहर खड़ी कार पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा देता है. वीडियो में आरोपी पहले बाइक सड़क के किनारे खड़ी करता है और डिग्गी से बोतल निकालता है और थोड़ी देर इंतजार करने के बाद कार के पास पहुंचता है और बोनट और शीशे पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा देता है. इसके बाद आरोपी बाइक स्टार्ट कर मौके से फरार हो जाता है.
ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा: मर्सिडीज कार बनी आग का गोला, जलकर हुई खाक
पैसे के लेनदेन को लेकर मर्सिडीज में आग लगाने की घटना के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए डीसीपी नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि सीसीटीवी वीडियो के आधार पर मामले का संज्ञान लिया गया. आरोपी को पकड़ा लिया गया है. वहीं मर्सिडीज मालिक ने खुद पर पैसे उधार होने की बात से इनकार किया जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
ये भी पढ़ेंः कार को आग के हवाले कर रहें हैं अंजान व्यक्ति, पुलिस पता लगाने में जुटी