ETV Bharat / city

कालिंदी कुंज पुल: 20 मिनट के सफर को लग रहे दो घंटे - नोएडा में ट्रैफिक

कालिंदी कुंज पुल बंद होने की वजह से वाहनों का दबाव डीएनडी सीआईडी और चिल्ला रेगुलेटर के बीच  है.  पीक टाइम में वाहनों का बेतहाशा दबाव होने से DND और दिल्ली नोएडा लिंक रोड पर ट्रैफिक की रफ्तार धीमी हो जाती है.

Kalindi Kunj Bridge shut down due to shahin bag protest
कालिंदी कुंज पुल
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 7:33 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: 30 दिन से ज्यादा का वक्त गुजर गया है, लेकिन कालिंदी कुंज पुल नहीं खुला. ऐसे में नोएडा, दिल्ली और फरीदाबाद के लाखों लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली-आश्रम रोड पर हर रोज भीषण जाम लग रहा है. रोजाना औसतन 1 लाख 75 हज़ार लोग रोज़ाना दिल्ली-नोएडा कालिंदी कुंज पुल से अप-डाउन करते हैं.

कालिंदी कुंज पुल

शाम होते ही रेंगते हैं वाहन
कालिंदी कुंज पुल बंद होने की वजह से वाहनों का दबाव डीएनडी सीआईडी और चिल्ला रेगुलेटर के बीच है. पीक टाइम में वाहनों का बेतहाशा दबाव होने से DND और दिल्ली नोएडा लिंक रोड पर ट्रैफिक की रफ्तार धीमी हो जाती है.

जेब पर पड़ रहा बोझ
रूट डायवर्जन की वजह से लोगों की जेब पर पड़ गई भारी बोझ पड़ रहा है. पहले दिल्ली जाने में 20 से 25 मिनट का वक्त तो लगता था, लेकिन अब डेढ़ से दो घंटे का वक्त लगता है. यात्रियों को अब 15 से 20 किलोमीटर का एक लंबा चक्कर लेकर दिल्ली आश्रम के रास्ते जाना पड़ता है. ऐसे में लोगों को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

गूगल मैप के जरिए पहुंचे, लेकिन बंद था रास्ता
डायवर्जन का शिकार हुए कार चालक ने बताया कि रास्ता बंद होने की वजह से उन्हें अब एक लंबा रूट लेकर जाना पड़ेगा. यात्रि ने बताया कि वह गूगल मैप के जरिए यहां पर आ गए लेकिन बाद में पता चला है रास्ता अभी भी बंद है. वह नोएडा से फरीदाबाद जा रहे थे, लेकिन अब उन्हें एक लंबा चक्कर ले कर जाना होगा.

नई दिल्ली/नोएडा: 30 दिन से ज्यादा का वक्त गुजर गया है, लेकिन कालिंदी कुंज पुल नहीं खुला. ऐसे में नोएडा, दिल्ली और फरीदाबाद के लाखों लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली-आश्रम रोड पर हर रोज भीषण जाम लग रहा है. रोजाना औसतन 1 लाख 75 हज़ार लोग रोज़ाना दिल्ली-नोएडा कालिंदी कुंज पुल से अप-डाउन करते हैं.

कालिंदी कुंज पुल

शाम होते ही रेंगते हैं वाहन
कालिंदी कुंज पुल बंद होने की वजह से वाहनों का दबाव डीएनडी सीआईडी और चिल्ला रेगुलेटर के बीच है. पीक टाइम में वाहनों का बेतहाशा दबाव होने से DND और दिल्ली नोएडा लिंक रोड पर ट्रैफिक की रफ्तार धीमी हो जाती है.

जेब पर पड़ रहा बोझ
रूट डायवर्जन की वजह से लोगों की जेब पर पड़ गई भारी बोझ पड़ रहा है. पहले दिल्ली जाने में 20 से 25 मिनट का वक्त तो लगता था, लेकिन अब डेढ़ से दो घंटे का वक्त लगता है. यात्रियों को अब 15 से 20 किलोमीटर का एक लंबा चक्कर लेकर दिल्ली आश्रम के रास्ते जाना पड़ता है. ऐसे में लोगों को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

गूगल मैप के जरिए पहुंचे, लेकिन बंद था रास्ता
डायवर्जन का शिकार हुए कार चालक ने बताया कि रास्ता बंद होने की वजह से उन्हें अब एक लंबा रूट लेकर जाना पड़ेगा. यात्रि ने बताया कि वह गूगल मैप के जरिए यहां पर आ गए लेकिन बाद में पता चला है रास्ता अभी भी बंद है. वह नोएडा से फरीदाबाद जा रहे थे, लेकिन अब उन्हें एक लंबा चक्कर ले कर जाना होगा.

Intro:30 दिन से ज्यादा का वक्त गुजर गया लेकिन कालिंदी कुंज पुल नहीं खुला। नोएडा, दिल्ली और फरीदाबाद से लाखों की संख्या में लोग रोज़ गुजरते हैं। दिल्ली-आश्रम रोड पर हर रोज लगता है भीषण जाम, बता दें औसतन 1 लाख 75 हज़ार लोग रोज़ाना दिल्ली-नोएडा कालिंदी कुंज पुल से अप डाउन करते हैं।


Body:"शाम होते ही रेंगते है वाहन"
कालिंदी कुंज और बंद होने की वजह से वाहनों का दबाव डीएनडी सीआईडी और चिल्ला रेगुलेटर के बीच आवाजाही करते हैं। पीक टाइम में वाहनों का बेतहाशा दबाव होने से DND और दिल्ली नोएडा लिंक रोड पर ट्रैफिक की रफ्तार धीमी हो जाती है।

"जेब पर पड़ा बोझ"
रूट डायवर्जन की वजह से लोगों की जेब पर पड़ गई भारी बोझ पड़ रहा है। पहले दिल्ली जाने में 20 से 25 मिनट का वक्त तो लगता था लेकिन अब डेढ़ से दो घंटे का वक्त लगता है। यात्रियों को अब 15 से 20 किलोमीटर का एक लंबा चक्कर लेकर दिल्ली आश्रम के रास्ते जाना पड़ता है ऐसे में लोगों को खासा समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।






Conclusion:"डायवर्जन की वजह से हो रही समस्या"
डायवर्जन का शिकार हुए कार चालक ने बताया कि रास्ता बंद होने की वजह से उन्हें अब एक लंबा रूट लेकर जाना पड़ेगा। आल्हा की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि वह गूगल मैप के जरिए यहां पर आ गए लेकिन बाद में पता चला है रास्ता अभी भी बंद है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वह नोएडा से फरीदाबाद जा रहे थे लेकिन अब उन्हें एक लंबा चक्कर ले कर जाना होगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.