ETV Bharat / city

नोएडाः डिले पेनल्टी के खिलाफ JP बायर्स ने किया हंगामा - प्रदर्शन

हाल ही में एनबीसीसी ने होम बायर्स को डिले पेनल्टी देने से मना कर दिया था. इसी बात बड़ी संख्या में बायर्स नोएडा स्थित जेपी ग्रुप के ऑफिस पहुंचे और प्रदर्शन किया.

JP Buyers uproar in Noida against delay penalty
प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 11:04 AM IST

नई दिल्ली/नोएडाः सेक्टर 128 में बने जेपी ग्रुप के ऑफिस में बड़ी संख्या में बायर्स पहुंचे और प्रदर्शन किया. घर की मांग को लेकर जेपी के ऑफिस पहुंचे बायर्स ने डिले पेनल्टी के खिलाफ आवाज उठाई और हंगामा किया.

घर की मांग को लेकर होम बायर्स का हंगामा

दरअसल एनबीसीसी ने किसी भी प्रकार की डिले पेनल्टी देने से अपने प्रपोजल में मना कर दिया था, जिसे जेपी होम बायर्स एसोसिएशन ने भी पास कर दिया था. लेकिन सैकड़ों बायर्स प्रोपोजल पर असहमती जता रहे हैं. वहीं एनबीसीसी के इस फैसले का फायदा उठा कर अभी से ही आईआरपी ने लोगों को डिले पेनल्टी देना बंद कर दिया है.

20 हजार परिवार होंगे प्रभावित

पेनल्टी रुकने से करीब 20 हजार परिवारों पर पेमेंट का अतिरिक्त भार पड़ेगा. जेपी बायर ने बताया कि आईआरपी ने डिले पेनल्टी देने से मना कर दिया है. और 1 जनवरी 2020 से डिले पेनल्टी देना बंद कर दिया है. उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर 2019 तक डिले पेनल्टी मिली है.

नई दिल्ली/नोएडाः सेक्टर 128 में बने जेपी ग्रुप के ऑफिस में बड़ी संख्या में बायर्स पहुंचे और प्रदर्शन किया. घर की मांग को लेकर जेपी के ऑफिस पहुंचे बायर्स ने डिले पेनल्टी के खिलाफ आवाज उठाई और हंगामा किया.

घर की मांग को लेकर होम बायर्स का हंगामा

दरअसल एनबीसीसी ने किसी भी प्रकार की डिले पेनल्टी देने से अपने प्रपोजल में मना कर दिया था, जिसे जेपी होम बायर्स एसोसिएशन ने भी पास कर दिया था. लेकिन सैकड़ों बायर्स प्रोपोजल पर असहमती जता रहे हैं. वहीं एनबीसीसी के इस फैसले का फायदा उठा कर अभी से ही आईआरपी ने लोगों को डिले पेनल्टी देना बंद कर दिया है.

20 हजार परिवार होंगे प्रभावित

पेनल्टी रुकने से करीब 20 हजार परिवारों पर पेमेंट का अतिरिक्त भार पड़ेगा. जेपी बायर ने बताया कि आईआरपी ने डिले पेनल्टी देने से मना कर दिया है. और 1 जनवरी 2020 से डिले पेनल्टी देना बंद कर दिया है. उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर 2019 तक डिले पेनल्टी मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.