नई दिल्ली/नोएडाः गौतमबुद्ध नगर के जेवर में बनने वाले जेवर इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के मास्टर प्लान को रक्षा मंत्रालय ने अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी कर दिया है. इससे पहले नागर विमानन महानिदेशालय भी एनओसी जारी कर दी है. ऐसे में एयरपोर्ट बनने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ा है.
![master plan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-gbn-01-jewar-airport-vis-7202503_03022021094853_0302f_00260_269.jpg)
ज्यूरिख कंपनी ने इस का मॉडल तैयार किया, जिसमें 29,500 करोड़ की लागत आएगी. एयरपोर्ट प्रोजेक्ट पर रनवे होंगे, टर्मिनल बिल्डिंग कैसी होगी, सुरक्षा के अंदर इंतजाम कैसे होंगे, यह सब इस मॉडल में दिखाया गया है. मॉडल को मंजूरी के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्रालय, एयरपोर्ट अथॉरिटी और ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन को भेजा गया, रक्षा मंत्रालय ने हरी झंडी दे दी है.
जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य
अब नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो और भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण की ओर से अनापत्ति और सुझाव मिलना बाकी है. यहां से मिलने वाले अनापत्ति प्रमाण पत्र और संशोधन को यमुना प्राधिकरण बोर्ड में भेजा जाएगा. प्राधिकरण बोर्ड द्वारा मंजूरी मिलने के बाद इसे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड को भेजा जाएगा. जानकारी के मुताबिक इन सभी प्रक्रियाओं को फरवरी में पूरा कर लिया जाएगा.
![jewar airport](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-gbn-01-jewar-airport-vis-7202503_03022021094900_0302f_00260_1085.jpg)
यह भी पढ़ेंः-जेवर एयरपोर्ट की तैयारियों को लेकर उड्डयन मंत्री ने अधिकारियों के साथ की बैठक
2024 में पहली उड़ान..!
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण की तैयारी जोरों पर है उम्मीद है कि आने वाले डेढ़ महीनों में निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. नोएडा एयरपोर्ट की कागजी प्रक्रिया तय समय से पहले ही पूरी करने की जुगत में आलाधिकारी और सरकार लगे हुए हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि दिसंबर 2023-24 में इस एयरपोर्ट से उड़ान शुरू होना तय है.